मेरठ में चार मार्च को होगा व्यापारी सम्मेलन: विनीत शारदा
लोकतंत्र भास्कर
हापुड़। भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ की पश्चिमी क्षेत्र कार्य समिति की बैठक हापुड़ में संपन्न हुई। चंडी रोड स्थित चैंबर ऑफ कॉमर्स में आयोजित कार्य समिति की बैठक में पश्चिमी उत्तर प्रदेश के 19 जिलों के पदाधिकारीयों ने भाग लिया।
बैठक को संबोधित करते हुए प्रदेश संयोजक, भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ विनीत अग्रवाल शारदा ने कहा, प्रदेश में हर कमिश्नरी में व्यापारी सम्मेलन होंगे। 20 फ़रवरी को मुजफ्फरनगर, 25 को कानपुर, 26 को गोरखपुर, 27 को अलीगढ़ और आगरा एवं मेरठ में 4 मार्च को व्यापारी सम्मेलन होंगे।
उन्होंने बताया, मुख्य अतिथि के रूप में देश व प्रदेश के वरिष्ठ मन्त्री और नेतागण भाग लेंगे, जिनकी तैयारी को लेकर बड़ी बैठक हापुड़ में हुई, विनीत शारदा ने कहा, लोकसभा चुनाव आ चुके हैं, जिसकी तैयारी की यह बैठक हापुड़ हुई। लोकसभा चुनाव में उत्तर प्रदेश की 80, देश में 411 सीट मोदी जी की गारंटी के साथ जनता देने का काम करेगी, साथ ही कहा कि प्रभु श्री राम का मन्दिर बना, जिसकी प्राण प्रतिष्ठा प्रधानमंत्री ने की। कश्मीर से धारा 370 / 35अ हटाकर पूरे भारत को एक किया। आज भारत में राम लहर है, राम राज्य है। श्री शारदा ने कहाँ, उत्तर प्रदेश में व्यापारी सरलता से व्यापार कर रहा है। इस अवसर पर नगर पालिका अध्यक्ष विभु बंसल मौजूद रहें। बैठक की अध्यक्षता क्षेत्रीय संयोजक विनोद गुप्ता ने की। संचालन सहारनपुर के अमित गर्ग ने किया। इस अवसर पर नोएडा से बलराज, मुरादाबाद से अमित गुप्ता, रामपुर से आशीष गुप्ता, मुजफ्फरनगर से सुनील कुमार, हापुड़ से अशोक बबली, योगेंद्र, मोनू कपिल, अमित शर्मा, मोहन सिंह, कैलाश वर्मा, दीपांशु गर्ग आदि जनपदों से भी व्यापार प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता मौजूद रहे।