25.5 C
Bareilly
Friday, November 1, 2024
spot_img

बदायूं में आकाशीय बिजली गिरने से छात्रा समेत तीन की मौत, उसहैत इलाके में दोपहर हुआ हादसा, एक भैंस की जान गई

Badaun news: बारिश के दौरान गुरुवार दोपहर उसहैत इलाके में बड़ा हादसा हो गया। आसमान में अचानक गड़गड़ाहट हुई और तेज चमकने के बाद आकाशीय बिजली गिर गई। इसमें छटी क्लास की छात्रा और दो किसानों की मौत हो गई। छात्रा स्कूल की छुटटी के बाद अपने घर जा रही थी। किसान बाजार से खरीदारी करके अपने लौट रहे थे। आकाशीय बिजली की चपेट में आकर एक भैंस की जान भी चली गई।

उसहैत क्षेत्र के गांव मुगरिया नगला निवासी रामवीर यादव के घर निर्माण कार्य चल रहा है। गुरुवार सुबह आसमान में छाए काले बादल देखकर रामवीर ने अपने बेटे बबलू यादव (27) को तिरपाल लेने के लिए उसहैत कस्बे की बाजार भेजा। बबलू यादव तिरपाल व अन्य सामान खरीदने के बाद दोपहर करीब डेढ़ बजे बाइक पर अपने घर लौट रहा था। रास्ते में उसका पड़ोसी राजीव कुमार यादव (32) पुत्र जागन खड़ा वाहन का इंतजार कर रहा था। वह भी बबलू की बाइक पर बैठ गया। तभी तेज बारिश होने लगी, जिससे दोनों बाइक रोककर सड़क किनारे खड़े हो गए। बारिश हल्की हुई तो दोनों गांव के लिए चल दिए। वे रास्ते में दुर्जन नगला गांव के पास पहुंचे होंगे। तभी आसमान में तेज गड़गड़ाहट हुई चमक के साथ आकाशीय बिजली उनकी बाइक पर गिर गई। इसकी चपेट में आकर बबलू व राजीव गंभीर रूप से झुलस गए और कुछ देर तड़पने के बाद उनकी मौके पर मौत हो गई। उसी दौरान कुछ दूरी पर उधर से गुजर रहे राजीव कुमार यादव के भाई संतोष यादव ने यह हादसा देखा तो परिवार वालों को सूचना दी। इससे कुछ ही देर में परिवार वाले मौके पर जा पहुंचे।

वहीं, दूसरा हादसा उसहैत क्षेत्र के ही ग्राम मौजमपुर में हुआ। नगासी निवासी कक्षा छह की छात्रा अंशिका (12) पुत्री राजपाल ग्राम मौजमपुर स्थित जूनियर हाईस्कूल से पढ़ती थी, जो गुरुवार को स्कूल की छुटटी होने के बाद पैदल अपने घर जा रही थी। तभी बिजली कड़कने के साथ तेज बारिश होने लगी। इसी बीच गांव मौजमपुर में लालाराम की दुकान के पास सड़क पर अचानक तेज चमक के साथ आकाशीय बिजली गिर गई, जिसकी चपेट में आकर छात्रा की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद वहां भगदड़ मच गई। इस हादसे का पता लगने पर छात्रा के परिवार वालें मौके पर पहुंच गए।

वहीं, गांव कटरा सहादतगंज निवासी राजवीर शाक्य की भैंस घर के बाहर पाकड़ के पेड़ की जड़ से बंधी थी। गुरुवार दोपहर आकाशीय बिजली गिरने से भैंस की मौत हो गई। प्रशासन से आर्थिक मदद की मांग की है। ग्रामीणों ने पुलिस को सूचना दी। नायब तहसीलदार छविराम, लेखपाल और थाना उसहैत प्रभारी निरीक्षक राजेंद्र बहादुर सिंह, पुलिस बल के साथ गांव पहुंचे। इसके बाद तीनों के शव पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles