वायरल हेपेटाइटिस का तीन दिवसीय प्रशिक्षण हुआ संपन्न
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। मेडिकल कालेज के मीडिया प्रभारी डा. वीडी पाण्डेय ने बताया कि राष्ट्रीय वायरल हेपेटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम अंर्तगत वायरल हेपेटाइटिस लैब डायग्नोसिस एवं मैनेजमेंट की तीन दिवसिय प्रशिक्षण में मेरठ, मुरादाबाद और सहारनपुर मण्डल के 34 हेपेटाइटिस क्लिनिक के नोडल अधिकारियों को प्रशिक्षित किया गया। सभी प्रशिक्षार्थियों को प्रमाणपत्र वितरित किए गए।
कार्यशाला के अंतिम दिन मेडिसिन विभाग की विभागाध्यक्ष डॉ. आभा गुप्ता ने लिवर की अत्याधुनिक जांच फाइब्रोस्केनिग के विषय में बताया। डा. स्नेहलता वर्मा ने ट्रिटमेंट सेंटर के सुगम संचालन का प्रशिक्षण दिया। डा. संध्या गौतम ने हेपेटाइटिस के विषेश मरीजों जैसे एचआईवी से संक्रमित मरीजों का उपचार, गर्भवती महिलाओं का उपचार आदि के विषय में प्रशिक्षण दिया, डा. अमित गर्ग ने हेपेटाइटिस की अत्याधुनिक जांच सुविधाओं पर चर्चा की, डा. रचना सेमवाल ने हेपेटाइटिस के टीकाकरण की विस्तार से जानकारी दी। हेपेटाइटिस मॉडल ट्रिटमेंट सेंटर मेडिकल कालेज के प्रभारी अधिकारी डा. अरविंद कुमार ने बताया कि देश में हैपेटाइटिस से संक्रमित मरीजों की लगातार बढ़ती हुई संख्या को देखते हुए भारत सरकार ने राष्ट्रीय वायरल हेपटाइटिस कंट्रोल प्रोग्राम को विश्व हेपेटाइटिस दिवस 28 जुलाई के दिन 2018 में शुरू किया। इस अवसर पर डा. ज्ञानेश्वर टाक, डा. धीरज राज, डा. योगिता सिंह, डा. अनिल कुमार, डा. दीपाली मित्तल, डा. राहुल सिंह, मेडिसिन विभाग के जूनियर रेजिडेंट डॉक्टर तथा छात्र छात्राएं उपस्थित रहे।