16.7 C
Bareilly
Tuesday, December 24, 2024
spot_img

सुहैल की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

सुहैल की हत्या करने वाले तीन आरोपी गिरफ्तार

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। सुहैल हत्याकांड का खुलासा करते हुए पुलिस ने दो महिलाओं सहित तीन आरोपितयों को गिरफ्तार किया है। चाय में नशीला पदार्थ पिलाने के बाद मृतक की हत्या की गई थी। आरोपियों के कब्जे से घटना में प्रयुक्त एक चाकू, दो दुपट्टा व एक लोहे का तसला बरामद किया है।

थाना लिसाड़ीगेट के प्रभारी निरीक्षक जितेन्द्र सिंह ने बताया, गत 09 फरवरी को क्षेत्र के आमिर गार्डन में एक अज्ञात शव बरामद हुआ था, जिसकी गर्दन काटकर हत्या की गयी थी। शव के हाथ पर अंग्रेजी में सुहैल लिखा था। शव के पम्पलेट बनवाकर सोशल मीडिया, बस स्टैन्ड व रिक्शा स्टैन्ड पर वायरल किए गए। गत 12 फरवरी को सुहैल के शव के संबध में उसके परिवारीजन का पता चला, जिससे अज्ञात शव की पहचान सुहैल पुत्र फैजुल हसन निवासी ग्राम तिल मण्डपा थाना दनकौर जिला गौतमबुद्दनगर के रूप में हुई। सुहैल के परिवारीजन से संपर्क किया गया तो उन्होंने बताया कि वह अपनी शादी की बात दानिश्ता से करने के लिए मेरठ आया था। जिसकी गुमशुदगी थाना दनकौर में दर्ज करा रखी थी।

इंस्पेक्टर ने बताया, जांच के दौरान फिरोज पुत्र स्व. कश्मीर निवासी उज्जवल गार्डन बाग, रुकसाना पत्नी साजिद निवासी कायस्त बडढा थाना किठौर व दानिस्ता पत्नी तालिब ग्राम सौंदत थाना किला परिक्षितगढ़ के नाम प्रकाश में आए। पुलिस ने तीनों को न्यू शानदार कालोनी से गिरफ्तार कर लिया। फरार अमजद व नफीस पुत्रगण स्व. इंशा अल्ला निवासी बझेडा थाना कपूरपुर जनपद हापुड़ को जल्द गिरफ्तार कर लिया जाएगा। आरोपियों के कब्जे से एक चाकू आला कत्ल, दो दुपट्टा व एक लोहे का तसला बरामद किया गया है। तीनों को कोर्ट में पेश किया, जहां से उनको जेल भेज दिया गया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles