पैसों का लालच देकर करवाते थे धर्म परिवर्तन, 2 लोगों के खिलाफ पुलिस ने दर्ज की FIR
पीलीभीत। पैसे का लालच देकर धर्म परिवर्तन कराने बाले दो आरोपियों को पुलिस ने पकड़ कर मुकदमा दर्ज कर लिया हैं। रविवार को जहां हिंदू जागरण मंच के जिला वरिष्ठ उपाध्यक्ष यशवंत सिंह, नगर अध्यक्ष ऋषि कनौजिया तथा युवा वाहिनी जिला अध्यक्ष आशीष लोधी के नेतृत्व में हिंदू जागरण मंच के लोगों ने थाना सुनगढ़ी क्षेत्र के छत्रपति शिवाजी कॉलोनी में पहुंचकर हो रहे धर्म परिवर्तन के खेल का कड़ा विरोध किया था और पुलिस को सूचना दी थी। इसी क्रम में थाना सुनगढ़ी प्रभारी मयफोर्स के साथ मौके पर पहुंचे और जांच पड़ताल शुरू की थी और सोमवार को 2 लोगों को हिरासत में लिया और तमाम सामान भी बरामद किया।
इस दौरान छत्रपति शिवाजी कॉलोनी निवासी गिरवर दयाल पुत्र प्यारेलाल तथा मोहल्ले वासियों स्थानीय सभासद ने सुनगढ़ी पुलिस को तहरीर दी। साथ ही साथ पुलिस के सामने आए और पूरे मामले की शिकायत करते हुए लंबे समय से यह लोग आसपास के लोगों को धर्म परिवर्तन करने के लिए कह रहे थें। तथा हिंदू जागरण मंच के कार्यकर्ता भी इसका कड़ा विरोध कर रहे थें।
सुनगढ़ी पुलिस ने पूरे मामले को संदिग्ध मानते हुए दोनों आरोपियों के खिलाफ उत्तर प्रदेश विधि विरुद्ध धर्म परिवर्तन के तहत धारा 3/5 (1) के 2021 के तहत मामला पंजीकरण किया हैं। जिसमें गाडसन डेविड पुत्र राकेश डेविड तथा कृष्ण कुमार पुत्र दर्शन लाल को गिरफ्तार कर मुकदमा दर्ज किया है। गिरफ्तार करने वाली टीम में थाना सुनगढ़ी प्रभारी निरीक्षक जगत सिंह, विनोद कुमार,देवी प्रसाद गौतम, कुलदीप कुमार,विभा गुप्ता, मोहित कौशिक शामिल थे।
मकान मालिक एवं मोहल्ले वासियों की तहरीर के आधार पर जिन 2 लोगों के नाम एफ आई आर दर्ज कराई गई थी डेविड वाटसन तथा कृष्ण कुमार के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर जेल भेजा गया है।
जगत सिंह प्रभारी निरीक्षक थाना सुनगढ़ी,पीलीभीत
- Advertisement -