उन्नाव। बारा सगवर थाना क्षेत्र के करनाईपुर में 29 अगस्त को हुए आतिशबाजी बाजी विस्फोट में घायल सर्वेश उर्फ महतू पुत्र राजकुमार की लखनऊ पी जी आई में ईलाज के दौरान शुक्रवार देर रात मौत हो गई ।
विगत हो करनाईपुर में 29 अगस्त को अवैध रूप से आतिशबाजी का काम कर रहे सुनील के बने मकान में अवैध रूप से भण्डारण किये विस्फोटक आतिशबाज में विस्फोट के चलते दो मंजिला मकान मलबे के ढेर में तब्दील हो गया था। मलबे के ढेर में सुनील व उनकी पत्नी बीना देवी तथा उनके यहां काम करने वाले सर्वेश उर्फ महतू 25 निवासी भवानी खेड़ा गंभीर रूप से झुलस तथा घायल हो गए थे जिनकी एक एक कर के मौत होती गयी। सुनील के तीन अनाथ हुए भावुक बच्चो को देख हर किसी का मन पसीज जा रहा है। उनके माता-पिता यहां तक कि बाबा की भी जिंदगी आतिशबाजी में ही चली गयी। पिछले चार दिनों से अविवाहित सर्वेश उर्फ महतू का इलाज संजय गांधी आयुर्विज्ञान संस्थान लखनऊ में चल रहा था । लेकिन शुक्रवार देर रात सर्वेश ने भी दम तोड़ दिया। शव का अंतिम संस्कार थाना बारासगवर के गढ़ेवा घाट पर कर दिया गया।