15.5 C
Bareilly
Friday, December 27, 2024
spot_img

दबंग डीलर के सामने नतमस्तक आपूर्ति विभाग!

-लगातार शिकायत के बाद भी मौन हैं अधिकारी

खालिद इकबाल

जानीखुर्द। क्षेत्र के कस्बा सिवालखास में राशन डीलर की दबंगई सिर चढ़कर बोल रही है। राशन डीलर सिर्फ उपभोक्ताओं को ही नहीं, बल्कि शासन और प्रशासन को भी ठेंगे पर रखकर मनमानी कर रहा है।

ग्रामीणों ने बताया कि यह हाल तो तब है, जब आए दिन इस राशन डीलर की शिकायत होती रहती है, लेकिन मजाल कोई अधिकारी इसकी मनमानी पर लगाम लगा सकें। गौरतलब है कि कस्बा सिवालखास निवासी एक राशन डीलर है और उपभोक्ताओं को मनमर्जी से राशन वितरित करता है। पूर्व में भी प्रत्येक यूनिट चावल कम देने की शिकायत अधिकारियों से की गई थी, इसके अलावा एक परिवार में दो सस्ते गल्ले की दुकान चलाने की शिकायत भी की गई थी। राशन डीलर की दबंगई को लेकर चर्चा आम है कि वह उपभोक्ताओं की यूनिट के साथ धांधलेबाजी करता है। पूर्व में भी राशन डीलर के यहां उपभोक्ताओं ने कम राशन देने के चलते हंगामा काटा।

इन्होंने की शिकायत

ग्रामीण सतेंद्र हल्द्वानी, अर्जुन ठाकुर, महराज, उमर, उस्मान, पूर्व सभासद आरिफ अली, सभासद इस्लाम, पूर्व सभासद जाहिद राणा आदि ने आरोप लगाया कि राशन डीलर यूनिट कम देता है और शिकायत की बात पर दबंगई दिखाते हुए धमकाता है। गौर किया जाए तो दबंग राशन डीलर शासन और प्रशासन को ठेंगे पर रखकर मनमर्जी से सस्ते गल्ले की दुकान चला रहा है।

सीएम से करेंगे शिकायत

कस्बावासियों ने राशन डीलर की शिकायत उच्च अधिकारियों व मुख्यमंत्री से करने की बात कही है। गौर करने वाली बात यह है कि कस्बे के आम आदमी से लेकर जनप्रतिनिधि तक राशन डीलर की दबंगई को लेकर शिकायत कर चुके है, लेकिन आज तक कोई कार्रवाई राशन डीलर के खिलाफ अमल में नहीं लाई जा सकी है।

वर्जन

इस मामले को लेकर एआरओ नीरज कुमार का कहना है कि कई शिकायतें मिल चुकी है, कस्बावासियों से बात कर मामले की जांच कर उचित कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles