बच्चों के लिए किसी भी जरूरत पड़ने पर तुरंत संपर्क करें, होगी तत्काल मदद, बोले उपजिलाधिकारी…
बीईओ औरास ने कहा बट्टा न लगने दें, करें पूरी जिम्मेदारी से काम…
उन्नाव औरास, बीआरसी में शिक्षक सम्मान समारोह कार्यक्रम में पहुंचे उपजिलाधिकारी ने सभागार में कदम रखते ही शिक्षकों को शिक्षक दिवस की शुभकामनाएं प्रेषित करते हुए श्रेष्ठ भारत निर्माण में सहायक बतलाया। कार्यक्रम का शुभारंभ दीप प्रज्ज्वलन और सरस्वती वंदना से हुआ। बीईओ ने मुख्य अतिथि एसडीएम हसनगंज को पुष्पगुच्छ भेंट कर स्वागत किया।एसडीएम ने अपने उद्बोधन में शिक्षक होना गौरवपूर्ण बतलाया। बीईओ औरास संजय शुक्ल के साथ लखीमपुर खीरी जनपद में साथ किए प्रयासों को भी बतलाते हुए कहा कि नेपाल बॉर्डर के पास ही अत्यंत पिछड़े इलाके, खीरी जनपद के निघासन विकासखंड के चौगुरजी में हजारों की आबादी के बावजूद विद्यालय न होने पर उन्होंने संजय शुक्ल ने साथ मिलकर बच्चों की शिक्षा व्यवस्था संभाली। लंबे समय तक बच्चों को निशुल्क पाठ्य पुस्तकें और उनकी उच्च शिक्षा की भी व्यवस्था करने के बाद बच्चों को सही राह मिलने की घटना सभी के लिए प्रेरणास्पद रही।
हसनगंज क्षेत्र के किसी भी बच्चे के जाती, निवास अथवा आय प्रमाणपत्रों के बनने अथवा किसी भी समस्या के समाधान के लिए उन्होंने शिक्षकों को व्यक्तिगत संपर्क करने को कहा।
सम्मान समारोह में विकासखंड के 21 उत्कृष्ट शिक्षकों में प्रदीप कुमार वर्मा, विद्या सागर मिश्र, गंगा रतन, लक्ष्मी यादव, साधना, सर्वेश, मनमोहन शुक्ल, अकील मोहम्मद, अशोक, मनीष, श्यामबाबू, प्रतिक्षा, सोमा, मोनी, वंदना, प्रेमचंद, सरोज, आशुतोष, सिंपल, देवेंद्र, दिव्यांश श्रीवास्तव को एसडीएम हसनगंज रामदेव निषाद और बीईओ औरास संजय शुक्ल ने प्रमाणपत्र एवम् अंगवस्त्र देकर सम्मानित किया। विकासखंड में पूर्व के लेखा कार्य को संभाल रहे विनोद यादव को भी बीईओ औरास ने सम्मानित किया। शिक्षकों ने अपने प्रयासों और कार्ययोजनाओं को सभी के सम्मुख रखा। रामपुर गढ़ौवा के शिक्षक प्रदीप वर्मा ने समारोह में आए हुए सभी शिक्षकों को शिक्षक दिवस की बधाई दी। उन्होंने औरास की जनपद में शिक्षा क्षेत्र में विशिष्ट पहचान और खेलों में अग्रणी भूमिका का श्रेय बीईओ औरास को देते हुए धन्यवाद ज्ञापित किया। मनीष मिश्र ने गुरु की महिमा का वर्णन करते हुए अपनी जिम्मेदारियों के निर्वाहन को प्रमुख बतलाया। संजय शुक्ला ने अच्छा कार्य करने वाले शिक्षकों को जनपद का प्रेरक बतलाया। उन्होंने कहा की सम्मान पर बट्टा न लगने दें, इसके लिए आगे और भी जिम्मेदारी से कार्य करें साथ ही शिक्षकों को किसी असुविधा होने पर स्वयं को हर समय तत्पर बतलाया। विकासखंड के शिक्षकों को उत्तम शिक्षण व्यवस्था के प्रयास करने और खेलों में बढ़ चढ़ कर प्रतिभाग करने के निर्देश दिए। विभिन्न शिक्षक संगठनों के पदाधिकारी एवम सभी एआरपी उपस्थित रहे। शिक्षकों में लक्ष्मी यादव, मोनी तिवारी, साधना सोनी, सर्वेश कुशवाहा आदि ने बीईओ को शिक्षक दिवस पर उपहार भेंट किए। कार्यक्रम का संचालन इम्तियाज हुसैन ने किया।