नामजदों को फंसाने के लिए रची थी गोलीकांड की कहानी
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। कपसाड़ में हुए गोलीकांड का खुलासा पुलिस ने कर दिया। घटना का मास्टरमांइड वादिनी का पति था, जिसने नामजदों को झूठे केस में फंसाने के लिए खुद ही षड्यंत्र रचा था। पुलिस ने आरोपी को गिरफ्तार कर लिया है।
कोतवाली सरधना के उप निरीक्षक प्रदीप कुमार ने बताया, गत 19 जनवरी को अनीता पत्नी श्रीओम निवासी ग्राम कपसाड़ ने राजा पुत्र दिनेश, दिनेश पुत्र मामचन्द, पुनीत पुत्र पप्पू व दो अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज कराया था। आरोप था कि उसके पति श्रीओम को जान से मारने की नियत से गोली मारकर घायल किया गया। पुलिस ने घटना को गम्भीरता से लेते हुए मौके का निरीक्षण किया। फील्ड यूनिट को बुलाकर घटनास्थल का गहनता से निरीक्षण कराया गया। घटनास्थल से चादर बरामद हुई, जिसको कब्जे पुलिस ने लिया गया तथा स्वतंत्र गवाहों के बयानों व घायल के मोवाइल की सीडीआर व अन्य साक्ष्य संकलन से घटना संदिग्ध प्रतीत होने पर गहनता से विवेचना की गयी। विवेचना से ज्ञात हुआ कि श्रीओम व राजा की आपस में शिकायतबाजी चल रही है, जिसके कारण श्रीओम द्वारा राजा आदि को झूठे मुकदमे में फंसाने के लिए तमन्चे से खुद को गोली मार ली और अपनी पत्नी अनीता द्वारा थाना सरधना पर झूठा मुकदमा लिखवा दिया। पुलिस ने श्रीओम को उसके घर से गिरफ्तार कर लिया।
गाली गलौच की तो रचा षड्यंत्र
पूछताछ में श्रीओम ने बताया कि 18 जनवरी 2024 को दिनेश व लोकेश पुत्रगण मामचन्द, राजा पुत्र दिनेश व पुनीत पुत्र पप्पू आदि द्वारा शराब पीकर लाठी-डण्डे लेकर गाली गलौज व जान से मारने की धमकी दी गयी थी, जिस कारण राजा को फंसाने के लिए षडयन्त्र रचकर घटना कारित की गई।