14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

बकरा ईद एवं कावड़ यात्रा को लेकर थाना प्रभारी ने पीस कमेटी की बैठक ली

बिशारतगंज। थाना परिसर में बुधवार की अपराहन थाना अध्यक्ष शीतांशु शर्मा के नेतृत्व में बकरा ईद एवं कावड़ यात्रा को लेकर पीस कमेटी की बैठक हुई। बैठक में नगर सहित थाना क्षेत्र के सभी ग्राम प्रधान व पूर्व प्रधान उपस्थित हुए। इस दौरान थाना प्रभारी ने दोनों समुदाय के लोगों से दोनों ही त्योहारों पर एक दूसरे के सहयोग से त्योहार मनाने की अपील की और सभी लोगों से अपने अपने क्षेत्र की समस्याओं के बारे में विस्तार से जानकारी ली।

थाना प्रभारी ने सभी को अपना पर्सनल मोबाइल नंबर देकर कहा कि क्षेत्र में कोई भी छोटी या बड़ी समस्या हो तो उन्हें उनके पर्सनल नंबर पर तुरंत फोन करें। समस्या पर तुरंत ध्यान दिया जाएगा। थाना प्रभारी के बार बार पूछने के बाद भी कोई भी बड़ी समस्या सामने नहीं आई, छोटी मोटी समस्या सामने आई जिसको थाना प्रभारी ने तुरंत निस्तारण कर दिया।

इस दौरान थाना प्रभारी ने अपने सभी हल्का इंचार्जों एसआई महावीर सिंह, सुभाष सिंह, वैभव गुप्ता, नरेश कुमार, अकरम, राईन, विजय कुमार, मोहम्मद उमर, विमल वर्मा, मनोज कुमार, छत्रपाल सिंह आदि से अपने अपने क्षेत्र मैं समस्याओं के बारे में पूछा और कहा कि दोनों ही त्यौहार लगभग करीब हैं इसलिए अपने-अपने क्षेत्र में सतर्क रहे। इस मौके पर ग्राम प्रधान अब्दुल सत्तार अंसारी, मुख्तार अंसारी, संजीव कुमार उर्फ संजू डीलर, ताजियेदार असगर शाह आदि मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles