ग्राम्य विकास संस्थान में प्रशिक्षण का दायरा बढ़ाया जाय: केशव प्रसाद मौर्य
लखनऊ। उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने राज्य ग्राम्य विकास संस्थान के उच्चाधिकारियों को निर्देश दिए हैं कि राज्य ग्राम विकास संस्थान, व जिलो में स्थापित ग्राम्य विकास संस्थान में पूरी क्षमता के अनुरूप लोगों को विभिन्न विषयों/विधाओं में पारंगत बनाने हेतु प्रशिक्षण दिया जाना सुनिश्चित किया जाए। निर्देश दिए हैं कि मौजूदा क्षमता के हिसाब से ट्रेनिंग देने का कार्यक्रम एस आई आर डी द्वारा बनाया जाय।
ग्राम्य विकास विभाग के अलावा अन्य विभागों के ट्रेनिंग प्रोग्राम उन विभागों से पत्राचार व सम्पर्क करके कराये जांय ताकि संस्थानो की पूरी क्षमता का भरपूर उपयोग हो सके और विभिन्न विभागों के अधिक से अधिक अधिकारियों, कर्मचारियों व अन्य स्टाफ व अर्ध सरकारी संगठनों के प्रतिनिधियों आदि को प्रशिक्षित कर उनके ज्ञान में अभिवृद्धि की जाए, ताकि जनहित के कार्यों को और अधिक सुचारू रूप से किया जाय।
- Advertisement -