पूर्ववर्ती सरकारों ने निषाद समाज को विकास की मुख्यधारा से वंचित रखा: संजय निषाद
देवरिया। मत्स्य विभाग के कैबिनेट मंत्री डॉ. संजय कुमार निषाद ने कहा कि पिछली सरकार में मछुआरों के आरक्षण संबंधी फाइल को ही गायब करा दिया गया। समाज को विकास की मुख्यधारा से वंचित रखा गया। जैसे त्रेतायुग में भगवान राम ने निषादराज को मित्र बनाकर समाज के सामने एक आदर्श रखा, उसी तरह वर्तमान में योगी आदित्यनाथ की सरकार में निषाद, मछुआरा, मल्लाह, बिंद जैसी जाति के लोगों का सम्मान बढ़ा है।
वह रविवार को रेलवे स्टेशन रोड स्थित एक होटल में पत्रकारों से बातचीत कर रहे थे। इसके पूर्व पार्टी के कार्यकर्ताओं ने उनका जोरदार स्वागत किया। उन्होंने कहा कि अब भी 93 जातियां प्रदेश में खानाबदोश की जिंदगी बिता रही हैं। जबकि मुगलों, अंग्रेजों से लड़ाई में इनका महत्वपूर्ण योगदान रहा है। कुल जनसंख्या का 18 प्रतिशत इन जातियों को इनका हक व अधिकार मिले, इसके लिए 16 अगस्त को गोरखपुर में पार्टी की ओर से आयोजित आठवें स्थापना दिवस के मौके पर मुख्यमंत्री की उपस्थिति में इसकी मांग की जाएगी। मुख्यमंत्री स्वयं इनकी आवाज उठाते रहते हैं।
- Advertisement -