26.2 C
Bareilly
Saturday, April 5, 2025
spot_img

पुलिस पर जानलेवा हमला करने वाले युवक को पुलिस ने पकड़कर न्यायालय के समक्ष पेश किया

बदायूं । वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक बदायूँ के निर्देशानुसार व पुलिस अधीक्षक नगर के निर्देशन तथा क्षेत्राधिकारी उझानी के पर्यवेक्षण में मुखबिर की सूचना पर एक नफर अभियुक्त शाबाद उर्फ फतेह बन्जारा पुत्र जलीश अहमद निवासी मेला कस्बा रिछा थाना देवरनिया जनपद बरेली को एक तमंचा देशी 315 वोर मय 02 कारतूस जिंदा व एक खोका कारतूस के जंगल ग्राम मौसमपुर से गिरफ्तार किया गया है।

गिरफ्तार अभियुक्त शादाब उर्फ फतेह बन्जारा ने पूछताछ मे बताया कि मै अपने साथियो राजू उर्फ नजीर अहमद बन्जारा पुत्र शब्बीर बन्जारा निवासी कुम्हारान मोहल्ला स्टेट बैंक के पीछ कस्बा रिछा थाना देवरनिया जिला बरेली, वसीम कुरैशी पुत्र रमजानी कुरैशी निवासी मोहल्ला गोटिया कस्बा रिछा थाना देवरनिया जिला बरेली , भूरा उर्फ बिल्डर कुरैशी पुत्र छोटे कुरैशी निवासी मोहल्ला गोटिया कस्बा रिछा थाना देवरनिया जिला बरेली के साथ दिनांक 09.10.2023 को समय करीब 09 बजे मोहम्मद नगर सुलरा के जंगलो मे पुलिस पर जान से मारने की नियत से तमंचे से फायर किये थे और अपने साथियों  के साथ दिनांक 06/07 .10.2023 की रात्रि मे ग्राम भैरो नंगला व ग्राम हथनी भूड के जंगल मे बैल चुराकर उनको काट कर उनका मांस गाडी मे लाधकर ले जाना का जुर्म इकबाल किया तथा अभियुक्त ने अपने साथियो राजू उर्फ नजीर अहमद बन्जारा पुत्र शब्बीर बन्जारा निवासी कुम्हारान मोहल्ला स्टेट बैंक के पीछ कस्बा रिछा थाना देवरनिया जिला बरेली, वसीम कुरैशी पुत्र रमजानी कुरैशी निवासी मोहल्ला गोटिया कस्बा रिछा थाना देवरनिया जिला बरेली , भूरा उर्फ बिल्डर कुरैशी पुत्र छोटे कुरैशी निवासी मोहल्ला गोटिया कस्बा रिछा थाना देवरनिया जिला बरेली के साथ इसके अलावा थाना बिनावर जिला बदायूं व थाना भमौरा जिला बरेली मे भी गौकशी करने की घटना का जुर्म इकबाल किया है।  अभियुक्त ने यह भी बताया कि मै आज घटना स्थल पर अपना मोबाइल व पुलिस मुठभेड मे प्रयोग करने वाला तमंचा को तलाश करने आया था गिरफ्तार शुदा अभियुक्त गण के विरूद्ध आवश्यक वैधानिक कार्यवाही करते हुए न्यायालय के समक्ष पेश किया गया है ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles