नरेन्द्र मोदी सरकार के अंतरिम बजट में भारत की तरक़्क़ी का मार्ग साफ़ दिखा: विनीत शारदा
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। भाजपा के वरिष्ठ नेता एवं भाजपा व्यापार प्रकोष्ठ के प्रदेश संयोजक विनीत अग्रवाल शारदा ने केन्द्र सरकार के आज के आम बजट को अभूतपूर्व बताया।
श्री शारदा ने कहाँ, नरेन्द्र मोदी सरकार के अंतरिम बजट में भारत की तरक़्क़ी का मार्ग साफ़ दिखा है, ग़रीब से लेकर महिलाओं, युवाओं एवं किसानों का ख़ास ध्यान रखा गया है, इनको समर्पित बजट है, आम करदाता को सीधा अब 7 लाख तक इनकम टैक्स में छूट देकर सबका दिल जीता है। छोटा, मध्यम व्यापारी एवं जनता को समर्पित बजट है। भाजपा नेता विनीत शारदा ने कहाँ इस बजट से विकसित भारत की नींव मज़बूत होगी, भारत तीसरी अर्थव्यवस्था बनकर उभरेगा, देश के लोकप्रिय प्रधानमन्त्री एवं वित्त मन्त्री को बधाई, भारत की तरक्की में यह बजट मिल का पत्थर साबित होगा।
गरीबों को बजट से होगा फायदा: राकेश गौड़
मेरठ। राकेश गौड़ ने कहा, बजट में प्रधानमंत्री आवास योजना के अंतर्गत 5 वर्ष में दो करोड़ नए आवास देने की घोषणा का स्वागत करते हैं, इससे गरीब और अंतिम व्यक्ति का लाभ होगा, अंत्योदय की परिकल्पना साकार होगी।