14.7 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

झूला महोत्सव में ‘ शिव – शक्ति हर मिलाप मंदिर ‘ में बही भजनों की रसधारा

भजन गायक सत्य प्रकाश सत्यम, अनंत मिश्रा एवं आशीष जौहरी ने भजनों द्वारा बांधा समां


बरेली। श्रावण मास के पावन अवसर पर झूला महोत्सव में जनकपुरी स्थित शिव शक्ति हर मिलाप मंदिर प्रांगण में सत्य प्रकाश सत्यम जी ( शिष्य लखबीर सिंह लक्खा), अनंत मिश्रा, आशीष जौहरी एवं अन्य कलाकारों ने समां बांध दिया।

भजनों की रसधारा में भक्तों ने डूबकर भजनों का आनंद लिया। भजन सम्राट लखबीर सिंह लक्खा के शिष्य सत्य प्रकाश सत्यम ने भजन ” एक बेल पत्र “, नीम करोली बाबा के चरणों में “, अनंत मिश्रा ने भजन ” ओम नम: शिवाय ” राधा रानी सरकार एवं भजन गायक आशीष जौहरी ने भजन ” तेरा साथ निभायेगा – विश्वास जरूरी है ” एवं ” फैसला करके ये आज आये हैं हम ” गाकर भक्तों को भाव विभोर कर दिया ।

इस अवसर पर वहां उपस्थित अन्य भजन गायको ने भी अपने भजन प्रस्तुत किए। ग्रुप कलाकारों में सुदेश शर्मा ( कीबोर्ड), वीरभान श्रीवास्तव ( बैंजो वादक ), हेमेंद्र प्रजापति ( ढोलक ), वसी ( पैड ), कफील ( तबला ), राकेश शर्मा (गायक), नरेंद्र (गायक) आदि उपस्थित रहे। भजन कार्यक्रम उपरांत राष्ट्र जागरण युवा संगठन के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित भारद्वाज की तरफ से भक्तजनों के लिए भंडारे का प्रसादी वितरण भी किया गया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles