डीएम ने परीक्षा कक्षों की व्यवस्थाओं व परीक्षार्थियों के प्रवेश पत्र व पहचान पत्र की जांच
पीलीभीत। जिलाधिकारी प्रवीण कुमार लक्षकार ने आज जनपद में सम्पन्न कराई जा रही सम्मिलित राज्य/प्रवर अधीनस्थ सेवा (पीसीएस प्रारंभिक) परीक्षा-2023 के परीक्षा केन्द्रों का औचक निरीक्षण।
जिलाधिकारी द्वारा प्रथम पाली में राजकीय ड्रमण्ड इण्टर कालेज, राजकीय बालिक इण्टर कालेज व सनातन धर्म बांके बिहारी राम इण्टर कालेज का निरीक्षण किया। निरीक्षण के दौरान परीक्षा कक्षों की व्यवस्थाओं व कन्ट्रोल रूम का जायजा लिया गया, अभ्यर्थियों के प्रवेश पत्र, आधार कार्ड व पहचान पत्र की जांच की गई।
जिलाधिकारी ने सीसीटीवी कैमरों के माध्यम से व्यवस्था की व्यवस्थाओं को भी देखा। निरीक्षण के दौरान सभी स्टैटिक मजिस्ट्रेट को कडे़ निर्देश दिये गये कि परीक्षा के दौरान नियमित कक्षों का भ्रमण करें तथा किसी भी प्रकार की लापरवाही न बरती जाये। किसी भी प्रकार की समस्या आने पर उच्चाधिकारियों को तत्काल अवगत कराया जाये। निरीक्षण के दौरान स्टैटिक मजिस्ट्रेट, कक्ष निरीक्षक सहित अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
- Advertisement -