26.2 C
Bareilly
Saturday, April 5, 2025
spot_img

मृतक का अंगूठा लगाकर करा लिया बैनामा, प्रलेखक समेत सात पर रिपोर्ट दर्ज

मौत के दिन ही बनाया फर्जी वसीयतनामा, मृतक का लगवाया था अंगूठा—-मृतक के बेटे ने की थी शिकायत तो झूठे मुकदमा में फंसाने की धमकी देकर कराया शांत


बदायूं। उपनिबंधक कार्यालय में तैनात प्रलेखक और कर्मचारियों की मदद से कुछ लोगों ने फर्जीवाड़ा करके जमीन का बैनामा करा लिया। जमीन के मालिक की मौत के दिन ही वसीयतनामा तैयार कराया गया। मृतक के अंगूठे के निशान ले लिए। मृतक के बेटे ने कोर्ट में याचिका दायर की तो उसे झूठे मुकदमे में फंसाने की धमकी देकर शांत करा दिया। पीड़ित ने कोर्ट की शरण ली। कोतवाली सहसवान पुलिस उपनिबंधक कार्यालय के प्रलेखक, कर्मचारी समेत सात लोगों के खिलाफ रिपोर्ट दर्ज करके जांच शुरू कर दी है।

कोतवाली सहसवान क्षेत्र के कस्बा के मोहल्ला नसरुल्लागंज निवासी राशिद ने बताया कि जब वह 6 या 7 महीने के थे तो उनके पिता इदरीश हुसैन ने उनकी मां नसीम बेगम को तलाक दे दिया था और परवीन नाम की तलाकशुदा महिला से शादी कर ली थी। इदरीश हुसैन कभी-कभार राशिद से मिलने आते-जाते थे तो कभी अपने पास बुला लेते थे। 26 अक्टूबर 2015 को इदरीश हुसैन की बीमारी से मौत हो गई। उस समय राशिद दिल्ली में मजूदरी कर रहे थे।

आरोप है कि इदरीश हुसैन की मौत के दिन ही राशिद के सौतेले भाई इमरान, बुआ बिलकीस उर्फ बिट्टो पत्नी रफीक ने सहसवान उपनिबंधक कार्यालय में तैनात कर्मचारी मोहम्मद खालिद से सांठगांठ की। वसीयतनामा तैयार करके मृतक इदरीश का अंगूठा लगा लिया। वसीयतनामा पंजीकृत करा लिया। जिसमें शर्त रखी की इमरान और बिलकीस गांव भगता नगला में गाटा संख्या 83 में 0.3670 हेक्टेयर जमीन का इकरारनामा मोहम्मद खालिद के हक में किया।

जिसके बाद राशिद ने वसीयतनामा निरस्त करने के लिए कोर्ट में याचिका दायर की। जमीन के दाखिल खारिज पर आपत्ति जताई। बताया कि मोहम्मद खालिद के भूमाफियाओं से संबंध हैं। याचिका दायर होने की सूचना पर मोहम्मद खालिद ने उन्हें झूठे मुकदमे में फंसाने और जेल भिजवाने की धमकी दी तो राशिद ने दाखिल खारिज की रजामंदी दे दी। जिसके बाद मुकदमा निरस्त होगा। इसके बाद सौतेले भाई और बुआ ने फिर षड्यंत्र रचा। जमीन का बैनामा मोहल्ला सैफुल्लागंज निवासी उसामा अंसारी पुत्र शुजाउद्दीन के नाम करा दिया। गवाही में राशिद के फर्जी हस्ताक्षर करके दस्तावेज तैयार किए। उपनिबंधक कार्यालय के कर्मचारी रमेश चंद्र और फीरोज को प्रस्तुत करके एक नवंबर 2019 को बैनामा करा लिया।

Also read 👉:फर्जी तरीके से चला रहे थे प्लाइ फैक्ट्री, वाणिज्य कर विभाग को लगाया लाखों का चूना, रिपोर्ट दर्ज 

अपने साथ लगातार धोखा होने पर राशिद ने आइजी व एसएसपी कार्यालय, सहसवान पुलिस को शिकायती पत्र भेजकर प्रलेखक समेत विभिन्न लोगों के खिलाफ कार्रवाई की मांग की लेकिन सुनवाई नहीं हुई। अब कोर्ट के आदेश पर प्रलेखक सगीरउद्दीन, इमरान हुसैन, बिलकीस उर्फ बिट्टो, फीरोज, उसामा अंसारी, रमेश चंद्र, खालिद के खिलाफ षड्यंत्र रचने, धोखाधड़ी, फर्जी अभिलेख, धन प्राप्ति के लिए कूटरचना आदि मामले की रिपोर्ट दर्ज की गई है। कोतवाली सहसवान के प्रभारी निरीक्षक विशाल प्रताप सिंह ने बताया कि सात लोगों के खिलाफ धोखाधड़ी समेत विभिन्न धाराओं में रिपोर्ट दर्ज की गई है। मामले की जांच की जा रही है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles