दरोगा को गोली मारने वाला बदमाश मुठभेड़ में ढेर
-थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के जंगेठी में पुलिस ने किया एनकाउंटर
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। दरोगा को गोली मारने वाले बदमाश को पुलिस ने मुठभेड़ में मार गिराया। घटना थाना कंकरखेड़ा क्षेत्र के अंतर्गत 22/23 जनवरी की रात को हुई थी। एचआर मंडप के सामने से तीन बदमाशों ने एक गाड़ी को लूट लिया था। गाड़ी में जीपीएस लगे होने की वजह से पीड़ित ने पुलिस से संपर्क किया, पुलिस ने पीछा किया तो खुद को घिरा देख बदमाशों ने अंधाधुंध फायरिंग कर दी थी, जिसमें चौकी इंचार्ज मुनेश कुमार को सीने में गोली लग गई थी। बदमाशों पर लूट और हत्या के प्रयास में मुकदमा दर्ज हुआ था।
एसएसपी ने बताया, इस घटना से पूर्व बदमाशों ने सुभाष नगर में एक मकान से बाइक चोरी करने का प्रयास किया था, उसके बाद ईव्ज चौराहे के पास एक गली में मकान के नीचे खडी बुलेट को चोरी कर लिया था। उसी बुलेट से बदमाश मंडप पहुंचे थे और सेट्रो लूट की घटना की। कार लूट के बाद बुलेट को वापस वही मकान के नीचे खडा कर दिया, सीसीटीवी फुटेज के आधार पर तीन बदमाशों की पहचान की गई थी। जिसमें से विनय वर्मा, अनुज पुत्र कृष्ण पाल और नरेश सागर के द्वारा घटना को अंजाम दिया गया था। विनय वर्मा और अनुज पुत्र कृष्णपाल के ऊपर 25-25 हजार का इनाम वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा घोषित किया गया था।
पुलिस गिरफ्त से भागने का प्रयास
शनिवार शाम पुलिस के द्वारा विनय वर्मा और नरेश सागर को गिरफ्तार कर लिया गया, जो बस से आगरा भागने की फिराक में थे। पूछताछ में उनके द्वारा बताया गया कि उस दिन विनय वर्मा के द्वारा पुलिस के ऊपर स्वयं बचने के लिए और अपने साथी को पुलिस की गिरफ्त से छुड़ाने हेतु जान से मारने की नीयत से फायर किया गया था।
सिपाही के हाथ में लगी गोली
उसके बाद पुलिस जब विनय वर्मा को घटना में प्रयुक्त असलाह बरामद करने के लिए बताए गए ठिकाने पर ले गई तो वहां उसके द्वारा अपना हाथ छुड़ाकर अपने सेमी ऑटोमेटिक 32 बोर के असलाह से सिपाही सुमित चपराणा पर फायर किया गया, गोली उसके हाथ में लगी। पुलिस के द्वारा सिपाही को घायल अवस्था में अस्पताल में भर्ती कराया गया और अन्य थानों और एसओजी तथा सर्विलांस की टीमों की मदद से खेत में कांबिंग की गई। जंगेठी के जंगल में विनय वर्मा के द्वारा पुलिस टीम पर जान से मारने की नीयत से पुनः फायर किए गए। जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी विनय वर्मा के ऊपर आत्मरक्षा में फायर किया। जिसमें वह गंभीर रूप से घायल हो गया।
मृतक के ऊपर आधा दर्जन मुकदमे पंजीकृत
एसएसपी ने बताया, पुलिस की टीम के द्वारा बदमाश की जान बचाने हेतु कैलाशी अस्पताल थाना कंकरखेड़ा में भर्ती कराया गया, जहां से उसे मेडिकल कॉलेज रेफर किया गया, जहां उसकी मृत्यु हो गई। मृतक के ऊपर 6 से अधिक मुकदमे पंजीकृत हैं, जिनमे हत्या का प्रयास, लूट, गैंगस्टर एक्ट और चोरी जैसे अपराध शामिल हैं।