दिल्ली। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और भारत के लिए एक एतिहासिक दिन है , क्योंकि भारत को आज नया भारतीय मजदूरों के खून पसीने से सिंचा हुआ एक लोकतंत्र का नया मंदिर मिल गया है। लोकतंत्र के इस नये मंदिर का शुभ उद्घाटन भारत के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और लोकसभा स्पीकर ओम बिड़ला के कर कमलों द्वारा किया।
प्रधानमंत्री द्वारा सर्वप्रथम धार्मिक अनुष्ठान के बाद सेंगोल को नए संसद भवन के लोकसभा में स्थापित किया गया फिर उसके बाद मोदी ने नए संसद भवन का उद्घाटन किया। इससे पहले पीएम मोदी और लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला पूजा पर बैठे थे। तमिलनाडु से आए अधीनम संतों ने धार्मिक अनुष्ठान के बाद पीएम मोदी को सेंगोल सौंपा था, जिसे पीएम मोदी ने नई संसद के लोकसभा भवन में स्थापित कर दिया। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने नए संसद भवन के उद्घाटन के बाद भवन के निर्माण में काम करने वाले श्रमिकों को भी सम्मानित किया।
इस अवसर पर पीएम मोदी ने कहा कि जैसे ही भारत की संसद के नए भवन का उद्घाटन हुआ है, हमारे दिल और दिमाग गर्व और आशा से भर गए हैं। यह प्रतिष्ठित इमारत सशक्तिकरण, सपनों को जगाने और उन्हें हकीकत में बदलने का उद्गम स्थल बने। यह हमारे महान राष्ट्र को प्रगति की नई ऊंचाइयों तक ले जाए।
नये संसद भवन में मंगल कामनाओं के साथ सर्वधर्म सभा का आयोजन हुआ
देश की नई संसद का उद्घाटन होने के बाद पार्लियामेंट परिसर में सर्वधर्म सभा का आयोजन किया गया। जिसमें अलग-अलग धर्मों के विद्धानों और गुरुजनों ने अपने धर्म के बारे में विचार रखें और पूजा की। इस दौरान प्रधानमंत्री मोदी, लोकसभा अध्यक्ष ओम बिड़ला और पूरी केंद्रीय कैबिनेट मौजूद रही। सर्वधर्म सभा में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी समेत सभी कैबिनेट मंत्री और अन्य राज्यों के सीएम समेत कई प्रतिष्ठित लोग मौजूद रहे। इस सर्वधर्म सभा में बौद्ध, जैन, मुस्लिम, पारसी, सिख समेत कई धर्मों के धर्मगुरु ने अपनी-अपनी प्रार्थनाएं कीं।
#WATCH नए संसद भवन में उद्घाटन के बाद 'सर्व-धर्म' प्रार्थना की गई। इस दौरान प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी व अन्य वरिष्ठ उपस्थित रहे। pic.twitter.com/IbdjNwhqzj
— ANI_HindiNews (@AHindinews) May 28, 2023
उत्तर प्रदेश सीएम योगी ने बताया ऐतिहासिक क्षण
उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने नए संसद भवन के उद्घाटन को ऐतिहासिक क्षण बताते हुए देशवासियों को बधाई दी है। सीएम योगी ने लिखा, “ऐतिहासिक क्षण! ‘नए भारत’ की आशाओं, अपेक्षाओं और अभिलाषाओं की पूर्ति का प्रतीक, वैभवशाली, गौरवशाली व प्रेरणादायी नए संसद भवन को आज आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी ने राष्ट्र को समर्पित किया है. सभी देश वासियों को हार्दिक बधाई!”
आदरणीय प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी द्वारा 'नए संसद भवन' के निर्माण में योगदान देने वाले श्रमजीवी गण का सम्मान, लोकतंत्र में 'लोक' की सर्वोच्चता का उद्घोष और 'श्रमेव जयते' भाव के प्रति हमारे आदर व विश्वास का प्रतीक है।
सभी सम्मानित श्रमजीवियों का हार्दिक अभिनंदन!
आभार… pic.twitter.com/3ycxkABEQV
— Yogi Adityanath (@myogiadityanath) May 28, 2023