38.6 C
Bareilly
Saturday, April 12, 2025
spot_img

तेज रफ्तार डंफर की चपेट में आए बैंक कर्मियों की हालत गंभीर

बांगरमऊ उन्नाव। बांगरमऊ में हरदोई-उन्नाव मार्ग पर स्कूटी सवार डंफर की चपेट में आने से आईसीआईसीआई बैंक की कैशियर व एक बैंक कर्मी घायल हो गए। आसपास के लोगों ने बांगरमऊ सीएचसी में भर्ती करवाया। जहां पर डॉक्टर ने कैशियर युवती की नाजुक हालत देख उसे लखनऊ रेफर कर दिया। जहां पर उसका इलाज जारी है। उसका एक पैर डंफर के पहिये के नीचे आने से कुचल गया।घटना के बाद चालक डंफर को मौके पर खड़ाकर फरार हो गया। पुलिस ने डंफर को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करवाया। मौके पर पहुँची पुलिस ने जांच शुरू की। उधर बैंक के डिप्टी मैनेजर ने घटना की तहरीर कोतवाली पुलिस को देकर रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है। बता दें कि बांगरमऊ की आईसीआईसीआई बैंक के डिप्टी मैनेजर नरेन्द्र तिवारी जो जनपद गाजीपुर के थाना महोम्दाबाद क्षेत्र के गांव सेमरा के रहने वाले है। उन्होंने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर बताया कि बैंक की रिलेशनशिप मैनेजर (कैशियर) अर्पिता सिंह पुत्री अम्बिका प्रसाद निवासी मोहल्ला 5/15 आवास विकास कालोनी पार्क बीटीसी० नवलगंज जनपद बाराबंकी साथ में शैलेश चौरसिया पुत्र रामनरेश चौरसिया निवासी मोहल्ला पटेल नगर बांगरमऊ जनपद उन्नाव जो बैंक में कार्यकर्ता है। जो शनिवार की शाम करीब 4:30 बजे ब्रान्च से बैंक के काम करने के लिए हरदोई-उन्नाव रोड से मार्केट जा रहे थे। तभी एक्सिस बैंक के सामने उन्नाव की ओर से तेज रफ्तार में आ रहे डंफर की चपेट में आ गए। स्कूटी में टक्कर लगने से उसपर सवार दोनो गिर गए। गिरने से अर्पिता का एक पैर डंफर के पिछले पहिये के नीचे आ गए। जिसे डंफर कुचलते हुवे निकल गया। घटना में स्कूटी भी छतिग्रत हो गई। आसपास के लोग बांगरमऊ के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में लेकर पहुचें। जहां डॉक्टर ने अर्पिता सिंह का पैर को देखते हुए प्राथमिक उपचार के बाद रिफर कर दिया। अर्पिता सिंह का ईलाज लखनऊ में जारी है। चालक डंफर की मौके पर खड़ा कर फरार हो गया। जिससे करीब एक घण्टे तक जाम की स्थिति बनी रही। सूचना पर पहुँची पुलिस ने डंफर को कब्जे में लेकर कोतवाली में खड़ा करवाया और जांच पड़ताल शुरू की। बताया जा रहा है कि डंफर आगे लगी नम्बर प्लेट पर एक बीच का नम्बर मिटा हुआ है। अन्य जगह कहीं पर भी डंफर का नम्बर नहीं है। डिप्टी मैनेजर ने पुलिस को तहरीर देकर मामले की रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई किये जाने की मांग की है।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles