बीसलपुर। नगर के एक गोदाम से सीमेंट जगह बनवाने के लिए ले गये युवक ने दुकानदार को वापस किये जाने को कहा। दुकानदार ने सीमेंट वापस नहीं किया। पीड़ित ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर दुकानदार के खिलाफ कार्यवाही किये जाने की मांग की।
मोहल्ला ग्यासपुर निवासी उमर ने कोतवाली पुलिस को तहरीर देकर आरोप लगाया है कि वह अपनी जगह बनवाने के लिए भारतीय स्टेट बैंक के निकट सुरेन्द्र कुमार की गोदाम से सीमेंट ले गया। जो नकली था उसने बीम डलवाने के लिए बजरी रेत में सीमेंट को मिलवाया। जो नहीं जमा वह बजरी में मिला हुआ सीमेंट लेकर दुकानदार के पास गया तो उसने कहा कि हमारी गोदाम में कोई नकली सीमेंट नहीं है। पीड़ित ने मामले में कार्यवाही किये जाने की मांग की है।