31.1 C
Bareilly
Friday, November 1, 2024
spot_img

नाले में मृत अवस्था में मिला पांच दिन से लापता किशोर का शव

उन्नाव। जिले में पांच दिन से लापता युवक का शव आवास विकास कालोनी में उपमुख्यमंत्री ब्रजेश पाठक के निजी आवास के सामने मिला। दुर्गंध आने पर लोगों ने पुलिस को सूचना दी। दही थाना क्षेत्र अंतर्गत राजेपुर गांव निवासी शिवा (17) पुत्र विनोद, दही चौकी स्थित एक स्लाटर हाउस में मजदूरी करता था।

23 जुलाई को घर से बिना बताए निकला था। रात में जब घर वापस नही लौटा तो परिजनों ने दही थाने में सूचना दी। मृतक की मां चंद्रावती के मुताबिक परिवार के लोगों ने एसपी कार्यालय में भी बेटे के लापता होने की जानकारी भी दी। आज दोपहर नाले से तेज दुर्गंध आने पर लोगों को एक युवक का शव नजर आया जिसपर दही थाना पुलिस को सुचना दी गई। मृतक की मां ने हत्या करके शव को नाले में फेंकने का आरोप लगाया है।

 

नाले में गिरने से हुई मौत : पुलिस

थानाध्यक्ष अनुराग सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। नाले में गिरने से मौत होने का अनुमान है। कुछ दिन पहले नगर पालिका ने नाला की सफाई कराने के लिए नाले के करीब एक मीटर के हिस्से के कंक्रीट ढक्कन हटवाया गया था, लेकिन उसे फिर नहीं लगाया गया। उनके मुताबिक नाले में गिरने से मौत होने का अनुमान है।

 

पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर होगी कार्रवाई

जांच और पोस्टमार्टम रिपोर्ट के आधार पर कार्रवाई की जाएगी। नगर पालिका ईओ ने एसके गौतम ने बताया कि नाला सफाई कब हुई, किसने कराई और खुला क्यों छोड़ा गया इसकी जांच कराई जाएगी। अगर नाले में गिरने की वजह से किशोर की मौत होने की पुष्टि होती है, तो संबंधित अधिकारी, कर्मचारी के खिलाफ कार्रवाई की जाएगी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles