22.1 C
Bareilly
Sunday, December 29, 2024
spot_img

संगीतम में शोभित विश्वविद्यालय का माहौल हुआ शायराना

संगीतम में शोभित विश्वविद्यालय का माहौल हुआ शायराना

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। शोभित विश्वविद्यालय में दो दिवसीय संस्कृतिक महोत्सव संगीतम का आयोजन किया गया। जिसकी शुरुआत शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र द्वारा मां सरस्वती के समक्ष दीप प्रज्वलित कर की गई। कार्यक्रम की शुरुआत में विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. डॉ. जयानंद द्वारा सभी छात्र-छात्राओं को संबोधित किया गया।

कार्यक्रम की शुरुआत में छात्र निष्ठा विहान द्वारा कथक नृत्य की प्रस्तुति से माहौल खुशनुमा हो गया। इसके पश्चात अवनीश गौर द्वारा भगवान गणेश के भजन से विश्व विद्यालय का कन-कन पवित्र हो गया। इसके पश्चात सत्यकाम इंटरनेशनल स्कूल के छात्रों द्वारा हनुमान चालीसा पर शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की गई, जो अपने आपमें देखने लायक थी। संगीतम 2024 के इस खास अवसर पर विश्वविद्यालय के म्यूजिकल बैंड राहे ने शानदार प्रस्तुति प्रस्तुत की। इसके अलावा योगा के छात्रों द्वारा योग नृत्य प्रस्तुत किया गया। इस खास अवसर पर शोभित विश्वविद्यालय के कुलाधिपति कुंवर शेखर विजेंद्र ने छात्रों को संबोधित करते हुए कहा कि इस तरह के सांस्कृतिक कार्यक्रम का छात्रों के विकास में बहुत ही महत्वपूर्ण योगदान है।

कार्यक्रम की शाम को और हसीन बनाने के लिए मशहूर शायर अजहर इकबाल विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित रहे। इस अवसर पर उनकी शानदार शायरी से पूरा विश्वविद्यालय शायराना हो उठा। छात्रों द्वारा भी शानदार शायरी प्रस्तुत की गई, जिनको शायर श्री इकबाल द्वारा जज किया गया। जिसमें शोभित विश्वविद्यालय गांगोह के छात्र जिगर को प्रथम स्थान प्राप्त हुआ, दूसरा स्थान इनायत एवं तीसरा स्थान निशिता विहान ने प्राप्त किया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles