शिक्षकों पर दबाव बनाकर जबरन हाजिरी लेने का विरोध, एकजुट हुए सभी शिक्षक संगठन- प्रदीप वर्मा
उन्नाव : शिक्षक, शिक्षा मित्र, अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जनपद उन्नाव का गठन सभी शिक्षक संगठनों के वरिष्ठ पदाधिकारियों की सहमति से चुनाव करवाकर किया गया। संयुक्त मोर्चा की प्रथम बैठक निराला निराला उद्यान में संपन्न हुई। बैठक का उद्देश्य वर्तमान में उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा बेसिक शिक्षा परिषद के कर्मचारियों पर जबरदस्ती ऑनलाइन उपस्थिति थोपे जाने को लेकर विरोध जताने हेतु रहा। जिला कार्यकारिणी में सभी संगठनों के जिला अध्यक्ष संयोजक होंगे जिसमें प्राथमिक शिक्षक प्रशिक्षित स्नातक एसोसिएशन के प्रांतीय उपाध्यक्ष संजीव संखवार संयोजक के तौर पर कार्य करेंगे।
सभी संगठनों के जिला महामंत्री सहसंयोजक के तौर पर कार्य करेंगे। विशिष्ट बीटीसी वेलफेयर एसोसिएशन के जिला अध्यक्ष को सचिव का उत्तरदायित्व दिया गया। साथ ही मीडिया प्रभारी के तौर पर राष्ट्रीय शैक्षिक महासंघ, टीचर्स सेल्फ केयर टीम और जूनियर शिक्षक संघ से तीन पदाधिकारियों का चयन किया गया। बैठक को संबोधित करते हुए राघवेंद्र सिंह जी ने कहा की सरकार द्वारा थोपा गया यह काला कानून कतई स्वीकार नहीं है जब तक सरकार हमारी समस्याओं को हल करने के लिए तैयार नहीं हो जाती तब तक हम किसी भी स्थिति में ऑनलाइन उपस्थिति के लिए तैयार नहीं है।
भारत चित्रांशी ने कहा कि शिक्षकों को परेशान होने की जरूरत नहीं है शिक्षक संयुक्त मोर्चा के प्रति आश्वस्त रहें कि किसी भी शिक्षक का अहित नहीं होने दिया जाएगा। संजीव संखवार ने कहा कि अध्यापक सिर्फ अध्यापन का कार्य करेगा, न रसोईया का काम करेगा और न ही चपरासी का काम करेगा। कृष्ण शंकर मिश्रा ने कहा कि जो एकता अभी तक हमारे शिक्षकों ने दिखाई हमें इसे अक्षुण्ण रखना है। जिला सहसंयोजक प्रदीप वर्मा ने कहा की नियमित भौतिक स्थलीय निरीक्षणों से साफ स्पष्ट है की शिक्षक मनोयोग से अपना कार्य कर रहा है, बावजूद इसके ऑनलाइन हाजिरी लेने का ये प्रयोग शिक्षकों को अपमानित करने जैसा है। 15 मिनट की देरी होने भर से वेतन काटने का आदेश तुगलकी फरमान जैसा है, जमीनी हकीकतों पर सरकार और विभाग का ध्यान ही नहीं जा रहा की शिक्षकों को शिक्षण के साथ और भी 40 तरीके के काम पकड़ा दिए गए हैं। मानसिक रूप से पीड़ित कर शिक्षक को केवल परेशान करने की कोशिश की जा रही है।
शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जनपद उन्नाव के संज्ञान में आया है कि अधिकारियों के द्वारा पंजिकाओं को ऑनलाइन करने के लिए व्यक्तिगत रूप से अध्यापकों को फोन करके दबाव बनाया जा रहा है, इस हेतु किसी दबाव को न मानने की संगठन ने घोषणा की। कार्यक्रम के दौरान प्रदेश स्तर पर शिक्षक शिक्षामित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा उत्तर प्रदेश ने कहा कि जब तक हमारी 7 सूत्री मांगों को सरकार के द्वारा मान नहीं लिया जाता है तब तक कोई भी कर्मचारी कोई भी शिक्षक किसी भी प्रकार से ऑनलाइन उपस्थिति नहीं देगा। सभी संगठनों के कर्मचारियों ने शिक्षक शिक्षा मित्र अनुदेशक कर्मचारी संयुक्त मोर्चा जनपद उन्नाव के बैनर तले आगामी 15 जुलाई 2024 को जिला अधिकारी महोदय के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री जी तक अपनी मांगों का ज्ञापन पुनः प्रेषित करने के लिए शाम 3 बजे निराला पार्क में भारी संख्या में जिलाधिकारी कार्यालय के समक्ष एकत्रित होकर डीएम उन्नाव के माध्यम से माननीय मुख्यमंत्री तक ज्ञापन पहुंचाने की कार्य योजना बनाई है।
बैठक में संयुक्त मोर्चा के नव निर्वाचित पदाधिकारी राघवेंद्र सिंह, अनुपम मिश्र, भरत चित्रांशी, संजीव संखवार, कृष्ण शंकर मिश्र, अर्पित मिश्र, जितेंद्र पटेल, विकास मिश्र, सुधाकर तिवारी, कमल दीक्षित, देवेश कुमार, अरुण कुमार, प्रदीप वर्मा,धर्मेंद्र सिंह, संकल्प मिश्र,नीरज, वीरेंद्र, अमित, गणेश शंकर गुप्ता, विश्वनाथ तिवारी, तौसीफ अली खान, मनोज कुमार के अतिरिक्त जिला एवम् ब्लाक पदाधिकारी भी उपस्थित रहे।