तालाब से निकालकर शिक्षकों ने गोवंश की बचाई जान
तालाब से निकालकर शिक्षकों ने गोवंश की बचाई जान
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। फलावदा क्षेत्र के ग्राम बातनौर स्थित उच्च प्राथमिक विद्यालय के पीछे तालाब में एक गाय फंस गई। कमरे की खिड़की से बच्चों ने देखा और अध्यापकों को बताया। शिक्षक ओमपाल सैनी ने अध्यापकों और ग्राम वासियों के सहयोग से गोवंश को बाहर निकालकर उसकी जान बचाई। इस दौरान शिक्षक लोकेश पेपला, ग्रामवासी रवि चौधरी, मनीष तोमर, प्रमोद सैनी, रोहताश आदि का सहयोग रहा।
- Advertisement -