शिक्षिका डा. भावना शर्मा को मिला वूमेन एम्पावरमेन्ट अवार्ड
शिक्षिका डा. भावना शर्मा को मिला वूमेन एम्पावरमेन्ट अवार्ड
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। आईआईएमटी विश्व विद्यालय में दा ग्रोइंग पीपल और आईआईएमटी विवि की ओर से मेरठ की सशक्त और अपने-अपने क्षेत्र में समाज सेवा कर समाज को मजबूत करने की ओर अग्रसर 45 महिलाओं को महिला दिवस की पूर्व संध्या पर विश्वविद्यालय के बी ब्लॉक में सेमिनार हाल में सम्मानित किया गया। इन महिलाओं में परीक्षितगढ़ की शिक्षिका, समाज सेविका डा. भावना शर्मा भी शामिल रहीं। डा. भावना ने अपनी उपलब्धियों का श्रेय अपने शिक्षक पिता स्वर्गीय मंगल सेन शर्मा को दिया। अवार्ड मेयर हरिकांत आलुवालिया, आईआईएमटी के चेयरमैन मयंक गुप्ता, ग्रोयिंग पीपल की अध्यक्ष अदिति चंद्रा और कवित्री शुभम त्यागी के द्वारा दिया गया।
- Advertisement -