बच्चों को हर्बल रंग व इको फ्रेंडली होली के गुर सिखाए
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। क्लब-60 ने शनिवार को चौ. चरण सिंह विवि के कालोनी पार्क में स्ट्रीट गुरुकुल के बच्चों को हर्बल रंग, गुलाल बनाने व इको फ्रेंडली होली के गुर सिखाए।
क्लब-60 के संस्थापक महेश रस्तोगी ने होली में सूखी टहनी, निष्प्रयोज्य लकड़ी, गोबर काष्ठ व कंडे जलाने तथा घरेलु चीजों से रसायन रहित रंग, गुलाल बनाने सहित मित्र, पड़ौसी, परिजनों को प्रेरित करने का संकल्प व अनंगपाल ने हवन कराया। पेड़ कटान से पर्यावरण तथा सिंथेटिक रंगों से त्वचा आंखें और सेहत खराब होती हैं। शिक्षासेतु के संयोजक हरि विश्नोई ने हर्बल गुलाल बनाना सिखाया। बतौर मुख्य अतिथि डॉ. मधु वत्स ने शिक्षा व पर्यावरण पर अपने विचार रखे तथा अपनी पुस्तक सोशल एज वितरित की। कार्यक्रम की अध्यक्षता सेवाभारती के अध्यक्ष नवीन चंद्र अग्रवाल ने की व संचालन बीबी शर्मा ने किया। इस मौके पर अनुराग गोयल, सुनील अग्रवाल, हिमांशु गोयल, संजीव खन्ना, संजल विश्नोई, रानी माला व साधना रस्तोगी आदि उपस्थित रहे।