टैंकर की चपेट में आकर ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त, चालक बचा, उझानी में कल्याण सिंह चौक पर हुआ हादसा—-*मुरादाबाद से एल्कोहर लेकर महाराष्ट्र जा रहा था टैंकर, तेज रफ्तार की वजह से मोड़ने पर हुआ अनियंत्रित
बदायूं।बरेली मथुरा हाईवे पर उझानी में कल्याण सिंह चौराहे पर रविवार सुबह एल्कोहल से भरा टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के नीचे दबने से ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि उसका चालक बाल-बाल बच गया। टैंकर पलटने के बाद काफी देर तक चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लगभग तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को सीधा कराकर हटवाया।
ये भी पढ़िए 👉मुरादाबाद-फार्रुखाबाद हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य शुरू पिछले कई वर्षों जर्जर सड़क से होकर गुजर रहे थे राहगीर
यह हादसा रविवार सुबह लगभग आठ बजे हुआ। बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम पिपरिया निवासी सुखलाल टैंकर सुखलाल चलाते हैं। रविवार सुबह वह मुरादाबाद के काशीपुर से एल्कोहल लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे। बारिश होने की वजह से सड़क गीली थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टैंकर की स्पीड काफी तेज थी। बरेली-मथुरा हाईवे स्थित उझानी कस्बे में कल्याण सिंह चौक पहुंचने पर चालक ने तेजी से टैंकर को मोड़ने की कोशिश की। इससे अनियंत्रित हुआ टैंकर हाईवे पर पलट गया। वहां सड़क पर खड़ा एक ई-रिक्शा टैंकर के नीचे आने से क्षतिग्रस्त हो गया। ई-रिक्शा चालक उझानी के मोहल्ला गद्दी टोला निवासी अमित कुमार बाल-बाल बच गया। हालांकि टैंकर चालक घायल हो गया।
