15.5 C
Bareilly
Friday, December 27, 2024
spot_img

बरेली-मथुरा हाईवे पर एल्कोहल भरा टैंकर पलटा, मची अफरा तफरी

टैंकर की चपेट में आकर ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त, चालक बचा, उझानी में कल्याण सिंह चौक पर हुआ हादसा—-*मुरादाबाद से एल्कोहर लेकर महाराष्ट्र जा रहा था टैंकर, तेज रफ्तार की वजह से मोड़ने पर हुआ अनियंत्रित


बदायूं।बरेली मथुरा हाईवे पर उझानी में कल्याण सिंह चौराहे पर रविवार सुबह एल्कोहल से भरा टैंकर अचानक अनियंत्रित होकर पलट गया। टैंकर के नीचे दबने से ई-रिक्शा क्षतिग्रस्त हो गया, जबकि उसका चालक बाल-बाल बच गया। टैंकर पलटने के बाद काफी देर तक चौराहे पर अफरा-तफरी का माहौल बना रहा। सूचना मिलने पर पहुंची पुलिस ने लगभग तीन घंटे कड़ी मशक्कत के बाद टैंकर को सीधा कराकर हटवाया।

ये भी पढ़िए 👉मुरादाबाद-फार्रुखाबाद हाईवे के चौड़ीकरण का कार्य शुरू पिछले कई वर्षों जर्जर सड़क से होकर गुजर रहे थे राहगीर

यह हादसा रविवार सुबह लगभग आठ बजे हुआ। बरेली के थाना भोजीपुरा क्षेत्र के ग्राम पिपरिया निवासी सुखलाल टैंकर सुखलाल चलाते हैं। रविवार सुबह वह मुरादाबाद के काशीपुर से एल्कोहल लेकर महाराष्ट्र जा रहे थे। बारिश होने की वजह से सड़क गीली थी। प्रत्यक्षदर्शियों के मुताबिक टैंकर की स्पीड काफी तेज थी। बरेली-मथुरा हाईवे स्थित उझानी कस्बे में कल्याण सिंह चौक पहुंचने पर चालक ने तेजी से टैंकर को मोड़ने की कोशिश की। इससे अनियंत्रित हुआ टैंकर हाईवे पर पलट गया। वहां सड़क पर खड़ा एक ई-रिक्शा टैंकर के नीचे आने से क्षतिग्रस्त हो गया। ई-रिक्शा चालक उझानी के मोहल्ला गद्दी टोला निवासी अमित कुमार बाल-बाल बच गया। हालांकि टैंकर चालक घायल हो गया।

टैंकर के नीचे दबा हुआ ई रिक्शा

पलटने के बाद टैंकर से एल्कोहल निकलने लगा, जिससे बदबू फैलने लगी

हादसे के बाद मौके पर भीड़ जमा होने लगी, लेकिन बदबू की वजह से लोगों का रुकना मुश्किल था। हादसे की सूचना मिलने पर पुलिस पुलिस मौके पर जा पहुंची और लोगों को दूर हटाया। एल्कोहल फैला होने की आशंका को देखते हुए पुलिस ने घटना स्थल के आसपास मौजूद लोगों से बीड़ी-सिगरेट जलाने को मना कर दिया। इस बीच पहुंची फायर ब्रिगेड की टीम ने जमीन पर फैले एल्कोहल और टैंकर पर पानी फेंका। इसके बाद पुलिस ने जेसीबी मंगाकर टैंकर सीधा कराने के बाद हटवा दिया। तब कहीं तीन घंटे बाद जाकर लोगों ने राहत की सांस ली।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles