
हृदयगति रुकने से मौत की हुई पुष्टि,
शव यात्रा में शामिल हुए जवानों ने दी श्रद्धांजली
उन्नाव–बीघापुर। कुंभ ड्यूटी में हृदय गति रुकने से दिवंगत होमगार्ड जवान सुमित पटेल का शव उसके पैतृक गांव सोमवार को पहुंचते ही कोहराम मच गया ।
बिहार क्षेत्र के गांव गौरैया क्या रहने वाला 40 वर्षीय सुमित पटेल होमगार्ड का जवान था। बिहार थाने में तैनात था। इसी दौरान 15 दिसंबर 2024 को महाकुंभ में ड्यूटी करने गया था । कुंभ क्षेत्र में रविवार को उसकी हृदय गति रुकने जाने से मृत्यु हो गई थी । घटना की सूचना पाते ही उसका छोटा भाई मोनू उर्फ अमित कुमार गांव के पांच-छह लोगों के साथ कुंभ पहुंचा । सोमवार को जवान का प्रयागराज में पोस्टमार्टम होने के बाद शव शाम करीब सात बजकर 25 मिनट पर भाई मोनू एवं कुंभ में ड्यूटी कर रहे प्लाटून कमांडर महेंद्र, होमगार्ड विपिन गौरैया गार्ड के घर लेकर पहुंचे । तो कोहराम मच गया । पत्नी ललिता पति का शव देखते बेहोश हो गई। होश में आने के बाद बस यही कहती रही अब मैं किसके सहारे जिऊंगी । मां संतोष कुमारी बेटे के शव लिपट कर रो रही थी। पति भी चले गए थे । बच्चों के सहारे जी रही थी । अब बड़ा बेटा भी चला गया भगवान मेरे बेटे जगह मै मर जाती तो अच्छा था। बुढ़ापा में इतना बड़ा दुख अब मुझे बर्दाश्त नहीं हो रहा है । जवान का पांच वर्षीय बेटा कृष्णा भी किनारे खड़ा रो रहा था । पूरा परिवार बेहाल था ।
साथी की मृत्यु की खबर पर बी ई ओ अमरेश ,सहायक कंपनी कमांडर कंपनी सुमेरपुर रामसेवक यादव, होमगार्ड श्याम तिवारी ,नाग सिंह आदि उसके घर पहुंचकर श्रद्धांजलि अर्पित कर स्वजन को ढांढस बंधाया।