मेडिकल कॉलेज में हुआ जबड़े के ट्यूमर का सफल ऑपरेशन
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज में मुजफ्फरनगर निवासी मरीज़ कैफ़ (10) के ऊपरी जबड़े के बाई ओर एक रसौली की गंभीर बीमारी से काफ़ी समय से ग्रसित था, जो कि तालुआ की हड्डी को गला रहा था। इस बीमारी का इलाज काफ़ी महँगा होता है, इसलिए मरीज़ प्राइवेट अस्पताल में इलाज कराने में असमर्थ था, जिस कारण मरीज़ को लाला लाजपत राय स्मारक मेडिकल कॉलेज के लिए रेफर कर दिया गया।
मेडिकल कॉलेज में उक्त बीमारी का इलाज/सर्ज़री बिना किसी बड़ा चीरा लगाए एक छोटे छिद्र के माध्यम से समूल निष्कासन विधि के द्वारा सफल इलाज किया गया। सर्जरी के पश्चात मरीज़ संपूर्णतः स्वस्थ है। मरीज़ का इलाज दंत विभाग के विभागाध्यक्ष डा. रियाज़ अहमद तथा मेक्सिकोफ़ेशियल सर्जन डा. मनु शर्मा एवं डा. विष्णु शर्मा के द्वारा किया गया। उक्त सर्जरी में वरिष्ठ रेज़िडेंट डा. रमेइया व डा. इरम तथा अन्य स्टाफ का सहयोग रहा। प्रधानाचार्य डॉ. आरसी गुप्ता ने दांत विभाग की पूरी टीम को सफल ऑपरेशन हेतु बधाई दी।