75 साल के मरीज की हुई सफल गॉल ब्लैडर सर्जरी
75 साल के मरीज की हुई सफल गॉल ब्लैडर सर्जरी
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। सीके बिरला अस्पताल गुरुग्राम में पीलिया और गॉल ब्लैडर के एमपायमा से पीड़ित एक 75 वर्षीय मरीज को सफलतापूर्वक ठीक किया गया है. प्रतिष्ठित जीआई सर्जन डॉक्टर मयंक मदान ने बताया, ”सर्जरी में हर कदम मायने रखता है. इसमें स्किल और विशेषज्ञता व्यवस्थित करने की चुनौती होती है. इस मरीज की सफल सर्जरी हमारी समर्पित टीम के तालमेल वाले प्रयासों और मरीज को बेहतर इलाज देने की हमारी प्रतिबद्धता का प्रमाण है.” हालांकि, ये सर्जरी इतनी आसान नहीं थी. मरीज की गंभीर ऑब्सट्रक्टिव एयर-वे की बीमारी ने सर्जरी के पहले की चीजों को काफी मुश्किल बना दिया था, जिसके चलते पल्मोनोलॉजी और एनेस्थीसिया विभागों से बेहतर तालमेल की जरूरत थी. सीके बिरला अस्पताल में डॉक्टरों ने शानदार नतीजे दिए. खासकर, डॉक्टर कुलदीप कुमार ग्रोवर के नेतृत्व में पल्मोनोलॉजी टीम ने ओपीडी फॉलोअप में मरीज की कंडीशन को मैनेज में काफी अहम रोल निभाया.
- Advertisement -