सुभारती के कुलपति ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की शिष्टाचार भेंट
सुभारती के कुलपति ने राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से की शिष्टाचार भेंट
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। स्वामी विवेकानन्द सुभारती विश्वविद्यालय के कुलपति मेजर जनरल डॉ. जीके थपलियाल ने उत्तर प्रदेश की राज्यपाल आनंदीबेन पटेल से लखनऊ स्थित राजभवन में शिष्टाचार भेंट की।
उन्होंने राज्यपाल को सुभारती फाइन आर्ट कॉलेज के विद्यार्थियों द्वारा बनाई गई पेंटिंग एवं पौधा भेंट करते हुए विश्वविद्यालय द्वारा शिक्षा, चिकित्सा सहित समाजसेवा के क्षेत्र में किए जा रहे विभिन्न कार्यों से रूबरू कराया। राज्यपाल आनंदीबेन पटेल ने कहा कि विश्वविद्यालयों एवं शिक्षण संस्थानों की समाज का उत्थान करने हेतु प्रमुख जिम्मेदारी है। उन्होंने कहा कि शिक्षा के साथ कौशल विकास हेतु प्रमुखता से कार्य करने चाहिए। उन्होंने बताया कि उत्तर प्रदेश सरकार विकास के साथ समाज के हर वर्ग को बुनियादी सुविधाएं मुहैया कराने हेतु प्रतिबद्धता से कार्य कर रही है। उन्होंने सुभारती विश्वविद्यालय द्वारा राष्ट्रहित में किए जा रहे कार्यों की सराहना करते हुए अपनी शुभकामनाएं दी। इस अवसर पर मीडिया प्रभारी अनम शेरवानी उपस्थित रहे।
- Advertisement -