सुभारती के छात्रों ने किया विश्व पुस्तक मेले का भ्रमण
लोकतंत्र भास्कर
मेरठः स्वामी विवेकानंद सुभारती विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार के विद्यार्थियों द्वारा विश्व पुस्तक मेला-2024 नई दिल्ली का भ्रमण किया गया। जिसका उद्देश्य जनसंचार के विद्यार्थियों में पुस्तकों के प्रति अभिरुचि पैदा करना तथा उनकी रचनाधर्मिता को विकसित करना था।
भ्रमण के दौरान छात्रों ने पुस्तक मेले में लगे सभी स्टॉलों को देखा और अपनी पसंदीदा पुस्तकों को खरीदा। इस दौरान विद्यार्थियों ने मीडिया से जुड़ी विभिन्न नवी पुस्तकों का भी अवलोकन किया। पुस्तक मेले में छात्रों द्वारा पुस्तक विमोचन कार्यक्रम, कवि सम्मेलन व साहित्यिक चर्चा इत्यादि कार्यक्रमों में अपनी भागीदारी निभाई। इस क्रम में पुस्तक मेले में आए हुए देश व विदेश के विभिन्न साहित्यकारों से भी पत्रकारिता के विद्यार्थियों ने मुलाकात की व उनका साक्षात्कार लिया। इस अवसर पर पत्रकारिता एव जनसंचार विभाग के विभागाध्यक्ष प्रो. (डॉ.) सुभाषचंद्र थलेड़ी ने बताया कि पुस्तक मेले के भ्रमण के द्व्रा छात्र-छात्राएं किताबों को पढ़ने की आदत को विकसित करेंगे। लगभग 30 छात्रो के इस दल को विभाग के प्राध्यापक राम प्रकाश तिवारी, मधुर शर्मा व शोधार्थी शिकेब मज़ीद ने मार्गदर्शन किया।