खेत की रखवाली कर रहे किसान पर आवारा सांड ने बोला हमला
पीलीभीत/बीसलपुर। कोतवाली क्षेत्र के गांव निवासी किसान खेत पर फसल की रखवाली कर रहा था तभी आवारा सांड ने किसान पर हमला कर घायल कर दिया। घायल को परिजनों की मदद से सीएचसी में भर्ती कराया। जहां डॉक्टर द्वारा उपचार के बाद जिला अस्पताल रेफर कर दिया है।
बीसलपुर कोतवाली क्षेत्र के ग्राम खानपुर निवासी हरीश कुमार पुत्र नरसिंह गांव के पास ही अपने खेत पर फसल की रखवाली कर रहा था। इसी दौरान आवारा सांड ने किसान पर हमला कर दिया। जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया। घायल को परिजनों की मदद से 108 एंबुलेंस से बीसलपुर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराया गया। जहां डाक्टरों ने घायल का प्राथमिक उपचार करने के बाद हालत गंभीर होने पर जिला अस्पताल रेफर कर दिया है। आय दिन आवारा सांड के हमले से कई लोग अपनी जान गवां चुके हैं।
- Advertisement -