तुगलकी फरमान जारी करके प्रदेश सरकार कर रही मौलिक अधिकारों का हनन: अफजाल सैफी
तुगलकी फरमान जारी करके प्रदेश सरकार कर रही मौलिक अधिकारों का हनन: अफजाल सैफी
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। समाजवादी पार्टी जिला महनगर एवं समस्त प्रकोष्ठ के कार्यकर्ता, पदाधिकारीगण शनिवार को एकत्र होकर कलक्ट्रेट पहुंचें। कमिश्नरी पार्क से जुलूस निकालकर प्रदेश सरकार के खिलाफ नारेबाजी। एक ज्ञापन राज्यपाल के नाम जिलाधिकारी को सौंपा गया।
सपा नेता एवं पूर्व पार्षद अफजाल सैफी ने बताया, उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा कांवड़ यात्रा के दौरान धार्मिक आधार पर भेदभावपूर्ण नीति अपनाते हुए भारतीय संविधान में दिए गए मौलिक अधिकारों का खुला हनन कर रही है, प्रदेश क्राइम प्रदेश बन गया है, जगह-जगह महिलाएं और बच्चों को निशाना बनाया जा रहा है तथा प्रदेश में कानून व्यवस्था की स्थिति बहुत ही चिंतनीय है। प्रदेश का किसान, दस्तकार, बुनकर, व्यापारी, छात्र, नौजवान, दलित, पिछड़ा, अल्पसंख्यक एवं सामान्य वर्ग के गरीब लोग अपने आप को ठगा सा महसूस कर रहे हैं तथा केंद्र में भाजपा की सरकार बनने के बाद उत्तर प्रदेश में अपराध चरण सीमा पर हैं। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश की सरकार धर्म आधारित राजनीति करते हुए इस प्रकार के आदेश जारी कर प्रदेश में सांप्रदायिक तनाव उत्पन्न करना चाहती है, जिसकी समाजवादी पार्टी कटु निंदा करती है। मांग करते हैं कि ऐसे आदेश को तत्काल रद्द किया जाए। एसएसपी मुजफ्फरनगर, जिला अधिकारी मुजफ्फरनगर एवं एडीजी सहारनपुर के खिलाफ विभाग के कार्रवाई सुनिश्चित हो और इस फरमान को तत्काल निरस्त किया जाए। इस मौके पर रविंद्र प्रेमी, मनोज चपराना, रियाज खान, शशिकांत गौतम, शिव राजपूत, अफजाल सैफी पूर्व पार्षद, दीपक गिरी, एहतेशाम इलाही, विजयपाल कश्यप, मिथिलेश जाटव, मुकेश कुमार जाटव, जयवीर सिंह, जीतू नागपाल, हिमांशु सिद्धार्थ आदि उपस्थित रहे।
- Advertisement -