16 C
Bareilly
Saturday, December 28, 2024
spot_img

एसएसपी ने कांवड़ कन्ट्रोल रूम, खोया-पाया केन्द्र का निरीक्षण किया

एसएसपी ने कांवड़ कन्ट्रोल रूम, खोया-पाया केन्द्र का निरीक्षण किया

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक द्वारा जनपद बॉर्डर तक कांवड़ मार्गों का भ्रमण कर कांवड़ कन्ट्रोल रूम, खोया-पाया केन्द्र का निरीक्षण किया गया।

प्रेस प्रवक्ता ने बताया, एसएसपी डॉ. विपिन ताडा द्वारा आगामी त्यौहारों एवं श्रावण मास कांवड़ यात्रा-2024 को सकुशल सम्पन्न कराए जाने के दृष्टिगत जनपद के बॉर्डर तक कांवड़ मार्गो का भ्रमण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया गया व तथा सुगम व्यवस्था हेतु थाना पल्लवपुरम क्षेत्र अन्तर्गत चौकी मोदीपुरम के समीप बनाए गए कांवड़ कन्ट्रोल रूम/खोया-पाया केन्द्र का निरीक्षण किया गया। एसएसपी द्वारा कांवड मार्ग के महत्वपूर्ण स्थानों/प्वाइंट्स पर लगे पुलिस बल से वार्ता की गयी तथा कांवड़ मार्ग पर पडने वाले सीसीटीवी कैमरे, विद्युत व्यवस्था, स्वास्थ्य व्यवस्था/मेडिकल कैम्प, कावड़ियों के रुकने एवं विश्राम, जलपान, यातायात, सुरक्षा व्यवस्था, कांवड मार्ग पर सुगम यातायात हेतु उचित ट्रैफिक व्यवस्था सुनिश्चित किये जाने हेतु संबंधित को आवश्यक दिशा-निर्देश दिए।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles