विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर चलाया विशेष जागरूकता अभियान
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम ने मेरठ बार एसोसिएशन के सहयोग से विशेष जागरूकता अभियान चलाया, जिसके दौरान लाल बहादुर शास्त्री सभागार में कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम में बार एसोसिएशन के जनरल सेक्रेट्री आनंद कश्यप और प्रेसिडेंट रविन्द्र कुमार सिंह सहित कई अन्य वरिष्ठ और युवा अधिवक्ताओं ने हिस्सा लिया और विश्व सामाजिक न्याय दिवस पर अपने अपने विचार व्यक्त किए।
कार्यक्रम के आयोजन के पीछे रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम का मुख्य उद्देश्य समुदाय को सामाजिक न्याय के प्रति जागरूक करना था। अधिवक्ताओं ने रेडियो आईआईएमटी के माध्यम से इस विशेष दिवस पर अपने संदेश, कानूनी सलाह दी और समाज का मार्गदर्शन किया। अधिवक्ताओं से की गई ये विशेष चर्चा रेडियो आईआईएमटी 90.4 एफएम पर प्रसारित की गई। इस अवसर पर बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष शिव दत्त जोशी, मिस्बाहुद्दीन सिद्दीकी, वीके शर्मा, विक्रम तोमर, महामंत्री विमल तोमर, मुकेश कुमार त्यागी, एडवोकेट प्रशांत गुप्ता, सतेंद्र, प्रवीण मोतना, अनुज विश्नोई, राजेंद्र तोमर, प्रिया सिंह, ऋतु दीवान और रेडियो आईआईएमटी से डायरेक्टर सुगंधा श्रोतीय, एचओडी हुसैन, आरजे प्रयास, साहिबा, अशीष आदि मौजूद रहे