18.2 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

उपजिलाधिकारी की अध्यक्षता में समाधान दिवस का हुआ आयोजन

लखनऊ: संपूर्ण समाधान दिवस पर शनिवार को मलिहाबाद तहसील सभागार में उपजिलाधिकारी मीनाक्षी पांडेय ने संपूर्ण समाधान दिवस के अवसर पर जनता की समस्याएं सुनी और सम्बंधित अधिकारियों को समय से निस्तारण के लिए निर्देशित किया। समाधान दिवस में आयी 72 शिकायतों में 13 का हुआ निस्तारण शेष शिकायतों को संबंधित अधिकारी को निर्देशित किया गया।

समाधान दिवस पर ग्राम मलहा हसनखेड़ा निवासी बुद्धा लाल ने दिए गए शिकायती पत्र के माध्यम से बताया कि उसके घर के सामने ग्राम समाज की भूमि खाली पड़ी हुई थी। जिसपर उसका 50 वर्षों से कब्जा चला रहा था। और जिसका वाद सिविल कोर्ट न्यायालय में विचाराधीन है। उक्त भूमि पर विपक्षीगण दयाराम व उसके पुत्र शेखू, जीतू, रामपाल, इंद्रपाल उक्त जमीन पर जबरन एक वर्ष पूर्व बाउंड्री वॉल बनाकर कब्जा कर लिया। जिस पर न्यायालय में मुकदमा विचाराधीन है।

उक्त भूमि पर विपक्षी द्वारा जबरन कूड़ा करकट डाला जा रहा है। उपजिलाधिकारी ने कहा कि आयी शिकायतों को निष्पक्षता पूर्वक एवं समयबद्ध ढंग से गुणवत्तापूर्ण निस्तारण किया जाए। उन्होंने कहा कि शिकायतों के निस्तारण में गुणवत्ता का विशेष ध्यान दिया जाए। ताकि शिकायतकर्ता को बार-बार परेशान ना होना पड़े। साथ ही कहा कि शिकायतों का ग्राउंड लेवल पर निस्तारण कर शिकायतकर्ता को संतुष्ट किया जायें। इस मौके पर तहसीलदार विजय कुमार सिंह, नायब तहसीलदार विवेक कुमार सिंह, एसीपी वीरेंद्र विक्रम सिंह, खंड विकास अधिकारी मलिहाबाद रवींद्र मिश्र, बीडीओ माल प्रतिभा जायसवाल, सहित संबंधित अधिकारी व कर्मचारी मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles