बदायूं/कछला। गंगा स्नान के दौरान कछला गंगा घाट पर तीन बच्चे समेत छह लोग डूब गए। गोताखारों ने दो बच्चे समेत पांच लोगों को निकाल लिया लेकिन एक बच्ची का पता नहीं चल सका है। सुबह से लेकर शाम तक गोताखोर तलाशते रहे। बुधवार (आज) को फिर से तलाश शुरू की जाएगी।
गंगा दशहरा के अवसर पर मंगलवार को जिला हाथरस के थाना हसायन क्षेत्र के कस्बा निवासी तेजेंद्र अपने परिवार के साथ गंगा स्नान करने के लिए कोतवाली उझानी के कछला स्थित मां भागीरथी घाट आए थे। गंगा घाट पर बहुत भीड़ थी। स्नान करने के दौरान उनकी 8 वर्षीय प्रतिज्ञा गंगा में लापता हो गई। काफी देर तक तलाश करने के बाद भी उसका पता नहीं चल सका। वहीं 7 वर्षीय दिगंबर, उसकी 9 वर्षीय बहन सपना भी गंगा के तेज बहाव में डूब गए। मौजूद श्रद्धालुओं ने दोनों को बचा लिया।
जिला एटा क्षेत्र के गांव कासिमपुर निवासी प्रदीप, कोतवाली बिल्सी क्षेत्र के गांव सूरजपुर निवासी शिवकुमार पुत्र भानु प्रसाद, कोतवाली उझानी क्षेत्र के गांव धौरेरा निवासी नीतू पुत्री नेत्रपाल भी गंगा में डूब गए। उन्हें डूबता देखकर घाट पर मौजूद श्रद्धालु चिल्लाए तो गोताखोरों ने गंगा में छलांग लगा दी। सभी को सकुशल गंगा से बाहर निकाल लिया। गोताखोर प्रतिज्ञा को शाम तक तलाशते रहे लेकिन उसका पता नहीं चला है।