लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। सिवालखास से भाजपा के पूर्व प्रत्याशी रहे शकील रजा की बेटी सदफ रज़ा ने डॉक्टर करणी सिंह तुगलकाबाद स्टेडियम नई दिल्ली में आयोजित 47वीं उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग चैंपियनशिप एयर, स्मॉल बोर और शॉटगन 2024 प्रतियोगिता में दूसरा स्थान पाकर कस्बे का ही नहीं क्षेत्र का नाम रोशन किया।
47वीं उत्तर प्रदेश राज्य शूटिंग चैंपियनशिप एयर, स्मॉल बोर और शॉटगन 2024 में सदफ रज़ा की जीत पर नगर पंचायत सिवालखास में खुशी मनाई गई बेटी सदफ रज़ा की खुशी में रजत पदक जीतने पर परिजनों ने एक दूसरे को लड्डू बाटें। खुशी जाहिर की। इस मौके पर नगर पंचायत पूर्व भाजपा प्रत्याशी शकील रजा ने कहा कि अब बेटी भी किसी भी क्षेत्र में बेटों से पीछे नहीं है। समाज परिवार को बेटियों का हौसला बुलंद हो। बेटी बेटों से ज्यादा मां-बाप का नाम रोशन करती है। इसलिए बेटी को जो इच्छा हो, वह पूरी करनी चाहिए और उसको आगे बढ़ना चाहिए।