26.2 C
Bareilly
Saturday, April 5, 2025
spot_img

हरियाली तीज के अवसर पर सिद्धार्थ ग्रुप ने किया मेंहदी प्रतियोगिता का आयोजन

बरेली। सिद्धार्थ शिक्षा समिति के द्वारा संजय नगर स्थित संस्था कार्यालय पर मेहंदी लगाओ प्रतियोगिता का आयोजन किया। इस अवसर पर संस्था की अध्यक्ष शालिनी मिश्रा ने कहा ने कहा कि तीज का उत्सव श्रावण मास में शुक्ल पक्ष की तृतीया को मनाया जाता है। यह उत्सव महिलाओं का उत्सव है। सावन में जब सम्पूर्ण प्रकृति हरी ओढ़नी से आच्छादित होती है उस अवसर पर वृक्ष की शाखाओं में झूले डाले जाते हैं। सुहागन स्त्रियों के लिए यह व्रत बहुत महत्व रखता है। आस्था, उमंग, सौंदर्य और प्रेम का यह उत्सव शिव-पार्वती के पुनर्मिलन के उपलक्ष्य में मनाया जाता है। चारों ओर हरियाली होने के कारण इसे हरियाली तीज कहते हैं। इस अवसर पर महिलाएं झूला झूलती हैं लोक गीत गाती हैं और आनन्द मनाती हैं। विवाहित युवतियों के प्रथम सावन में मायके आकर इस हरियाली तीज में सम्मिलित होने की परम्परा है।

मेंहदी प्रतियोगिता में योगिता को प्रथम, दीक्षा को द्वितीय तथा पलक को तृतीय घोषित किया गया। मेंहदी प्रतियोगिता के जज की भूमिका शालिनी मिश्रा एवम किरन मौर्य रही। संस्था के उपाध्यक्ष सुमित मिश्रा ने प्रतियोगिता में भाग लेने वाली सभी छात्राओं आकांक्षा, प्रयांशी, शगुन दीक्षा,नैंसी, ईशा,हिमांशी,पलक शीतल, जया की सुंदर मेहंदी रचाने के लिए प्रशंसा की। इस अवसर पर संस्था के धीरज चौहान , सुरेश कश्यप, महिमा आदि उपस्थित रहे ।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles