40.4 C
Bareilly
Saturday, April 19, 2025
spot_img

श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स ने लॉन्च किए 4 नए क्रॉप प्रोटेक्शन एवं स्पेशलटी प्लांट न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। डीसीएम श्रीराम लिमिटेड के प्रभाग श्रीराम फार्म सोल्यूशन्स ने फसलों की सुरक्षा एवं उन्हें पोषण प्रदान करने वाले 4 नए क्रॉप प्रोटेक्शन एवं स्पेशलटी प्लांट न्यूट्रिशन प्रोडक्ट्स लॉन्च किए हैं, लॉन्च कार्यक्रम का आयोजन उत्तर प्रदेश के लखनऊ में किया गया था, जहां क्षेत्र के मुख्य चैनल पार्टनर्स ने हिस्सा लिया। इतना ही नहीं, 280 से अधिक वितरकों और 5000 से अधिक दर्शकों ने भी लाईव टेलीकास्ट के ज़रिए ऑनलाईन हिस्सा लिया। इस अवसर पर श्रीराम सुपर व्हीट सीड गेंहुत्सव योजना के पुरस्कार वितरण समारोह का आयोजन भी हुआ, जहां उत्तर प्रदेश से 188 विजेताओं को सम्मानित किया गया।

संजय छाबड़ा (एक्ज़क्टिव डायरेक्टर एवं बिज़नेस हैड) ने कहा, श्रीराम फार्म सोल्युशन्स कृषि क्षेत्र में इनोवेशन्स की सभी सीमाओं को पार करती रही है, ये नए प्रोडक्ट्स आधुनिक समाधानों के साथ किसानों को सशक्त बनाने की कंपनी की प्रतिबद्धता को दर्शाते हैं, जो किसानों की बदलती ज़रूरतों को पूरा कर स्थायी कृषि प्रथाओं को बढ़ावा देते हैं। अपने इन्सेक्टिसाईड यानि कीटनाशक पोर्टफोलियो को सशक्त बनाने के लिए कंपनी विश्वस्तरीय तकनीक लाने के अपने दृढ़ निश्चय के चलते 3 नए उत्पाद श्रीराम साईशो, श्रीराम क्रोन और श्रीराम ट्रेक्सटर लेकर आई है। पेटेंटेड तकनीकों से बने ये शक्तिशाली कीटनाशक पंक्तिबद्ध फसलों एवं बागवानी फसलों को चूसने और चबाने वाले कीटों से सुरक्षा देता है। प्रतिरोध के विकास को न्यूनतम करने के लिए बनाए गए ये प्रोडक्ट फसलों को स्वस्थ बनाते हैं और उनकी उत्पादकता बढ़ाते हैं। इसी तरह स्पेशलटी प्लांट न्यूट्रिशन सेगमेन्ट में श्रीराम फार्म सोल्युशन पेश करते हैं, यूएस की पेटेंटेड डिलीवरी टेक्नोलॉजी नैनो लिक्विड टेक्नोलॉजी से बना क्रान्तिकारी प्रोडक्ट श्रीराम प्रोटोबज़ प्लस। यह प्रोडक्ट रफ़्तार और प्रभाविता के साथ किसानों का मुनाफ़ा बढ़ाने का वादा करता है। श्रीराम गेंहुत्सव समारोह में चैनल पार्टनर्स के टॉप बिज़नेस परफोर्मेन्स के लिए स्कोर्पियो, वैगनआर, बाईक जैसे बुलेट, स्प्लेंडर, स्मार्ट टीवी और अन्य आकर्षक पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। श्रीराम गेहुंत्सव पुरस्कार वितरण समारोह में मिली सराहना ने आगामी सीज़न के लिए चैनल पार्टनर्स के बीच उत्साह की लहर पैदा कर दी।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles