26.2 C
Bareilly
Saturday, April 5, 2025
spot_img

विवाद में कर दी दुकान में तोड़फोड़, एकत्र हुए व्यापारी, आंदोलन की चेतावनी

विवाद में कर दी दुकान में तोड़फोड़, एकत्र हुए व्यापारी, आंदोलन की चेतावनी

लोकतंत्र भास्कर

मेरठ। सदर बाजार स्थित मेरठ व्यापार मंडल के जिला अध्यक्ष जीतू नागपाल के प्रतिष्ठान सरदार जी कुर्ती वालों पर दुकान मालिक अनंत गर्ग ने अपने ससुर और कुछ अन्य लोगों के साथ मिलकर तोड़फोड़ की। जिसमें व्यापारी के प्रतिष्ठान के सामने का पूरा चबूतरा, उसकी दुकान का बोर्ड पूरी तरह से तोड़ दिया गया, जिसमें मेरठ व्यापार मंडल व सदर व्यापार मंडल के तमाम व्यापारी थाने का घेराव करने सदर बाजार पहुंचे थाने में तहरीर दी।

पुलिस ने शासनादेश का वाला देते हुए कहा कि जांच करने के बाद अभियोग दर्ज किया जाएगा, इसके बाद व्यापारी गुस्से में बोले कि यदि 24 घंटे के अंदर इस प्रकरण में अभियोग पंजीकृत नहीं किया गया तो कप्तान साहब के कार्यालय के बाहर व्यापारियों के साथ धरना प्रदर्शन किया जाएगा। जिला प्रमुख शैंकी वर्मा ने कहा कि यदि दुकान मालिक और किराएदार का कोई विवाद था तो उसे कानूनी प्रक्रिया के तहत अमल में लाना चाहिए था, किंतु इस प्रकार से तोड़फोड़ करना कानून को हाथ में लेना है, पुलिस इस संबंध में तत्काल कार्रवाई करें अन्यथा हम दुकान की चाबियां कप्तान साहब को सौप देंगे। इस मौके पर जीशान अहमद, मोनू अल्वी, कामिल, कुशन गोयल, सलीम खान, शिव चढ़ा, मोहित शर्मा, गगन अरोरा, अमित बंसल, शोएब, शाहबाज, पुनीत सरदार, शानू सरदार, निसार खान, अनस ठाकुर, नासिर आदि मौजूद रहें।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -

Latest Articles