शोभित के छात्रों ने विकलांग बच्चों के स्कूल का किया भ्रमण
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। मोदीपुरम स्थित शोभित इंस्टिट्यूट ऑफ़ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (नैक एक्रीडेटेड ग्रेड ‘ए’ डीम्ड टूबी यूनिवर्सिटी) के कुलपति प्रोफेसर डॉ. जयानंद, रजिस्टर डॉ. गणेश भारद्वाज एवं मनोविज्ञान विभाग के निदेशक प्रो. राजुल दत्त, डॉ. दीप शिखा के नेतृत्व में मनोविज्ञान विभाग के बीए (ऑनर्स) मनोविज्ञान एवं पीजी डिप्लोमा इन काउंसलिंग के छात्रों को बौद्धिक रूप से विकलांग बच्चों के स्कूल, दिशा स्कूल ऑफ स्पेशल एजुकेशन एंड रिहैबिलिटेशन सेंटर में व्यावहारिक अनुभव प्राप्त करने का अवसर दिया गया।
भ्रमण के दौरान छात्रों को वहां के विशेषज्ञों द्वारा दिव्यांग बच्चों को दिए जाने वाले फिजियोथेरेपी, स्पीच थेरेपी, जीवन कौशल प्रशिक्षण तथा मनोवैज्ञानिक परामर्श के बारे में व्यावहारिक जानकारी दी गई। छात्रों के मन में उठी जिज्ञासाओं को लेकर वहां की प्रिंसिपल ज्योति सक्सेना द्वारा एक छोटा सा सेशन दिया और बताया कि कैसे बच्चों के साथ काम करने के दौरान आने वाली चुनौतियों के साथ वहां के विशेषज्ञों की पूरी टीम दिव्यांग बच्चों के विकास के लिए काम कर रही है। शैक्षिक टूर के दौरान विद्यार्थियों कार्तिकेय, यशस्वी, प्रियांशी, तृषा, पुष्पा, सिरी, आर्ची, श्वेता, नलिन, मयंक, ताबिशी, तनिष्का, अदिति एवं विदुषी के साथ-साथ डॉक्टर दीपशिखा टोंक एवं डॉक्टर आयुषी गुप्ता उपस्थित रहे।