आदमपुर थाना क्षेत्र के एक गांव निवासी बीएड की छात्रा के साथ शादी का झांसा देकर दुष्कर्म करने और फिर ब्लैकमेल कर अश्लील तस्वीरें वायरल करने का मामला सामने आया है। आरोप है कि रहरा थाना क्षेत्र के गांव भैंसरी निवासी युवक विमल और निखिल ने इस घटना को अंजाम दिया। पीड़िता की शिकायत पर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया है और जल्द ही उनकी गिरफ्तारी की बात कही जा रही है।
बीएड की पढ़ाई के दौरान पीड़िता की दोस्ती रहरा थाना क्षेत्र की एक छात्रा से हुई थी। इसी दोस्ती के चलते पीड़िता की मुलाकात उसकी सहपाठी के भाई से हुई। दोस्ती बढ़ने के बाद आरोपी युवक का पीड़िता के घर आना-जाना शुरू हो गया। आरोप है कि युवक ने शादी का झांसा देकर युवती से शारीरिक संबंध बना लिए। इस दौरान उसने युवती की अश्लील तस्वीरें भी अपने मोबाइल में कैद कर लीं।
कुछ समय बाद जब पीड़िता ने शादी का दबाव बनाया, तो आरोपी ने इनकार कर दिया। इतना ही नहीं, उसने दस लाख रुपये की मांग करते हुए युवती को ब्लैकमेल करना शुरू कर दिया। जब पीड़िता ने रुपये देने से इनकार कर दिया, तो आरोपी ने उसकी अश्लील तस्वीरें सोशल मीडिया पर वायरल कर दीं।
बदनामी और मानसिक उत्पीड़न से परेशान होकर पीड़िता ने मामले की शिकायत पुलिस अधीक्षक से की। पुलिस अधीक्षक ने मामले को गंभीरता से लेते हुए थाना पुलिस को तत्काल रिपोर्ट दर्ज करने के निर्देश दिए।
सीओ दीप कुमार पंत ने बताया कि पीड़िता की तहरीर के आधार पर रहरा थाना क्षेत्र के गांव भैंसरी निवासी विमल और निखिल के खिलाफ मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस टीम आरोपियों की तलाश में जुट गई है और जल्द ही उन्हें गिरफ्तार कर लिया जाएगा।