सनसनी खेज वारदात: बड़े भाई ने दुल्हन सहित चार लोगों को फरसे से काटकर उतारा मौत के घाट, फिर खुद को भी गोली से उड़ाया
मैनपुरी। उत्तर प्रदेश के मैनपुरी की एक खबर ने हर किसी का दिल दहलाकर रख दिया है। जिले के अरसारा गांव में घर के बड़े लड़के ने परिवार और रिश्तेदार सहित 5 लोगों को फरसे से काटकर मौत के घाट उतार दिया। वारदात को अंजाम देने के बाद आरोपी ने भी गोली मारकर खुदकुशी कर ली। जानकारी के अनुसार, मैनपुरी के किशनी थाना इलाके का गांव गोकुलपुरा अरसारा में शनिवार की सुबह एक परिवार में पांच लोगों के सामूहिक हत्याकांड से इलाका दहल गया। सूचना मिलने के बाद आला अधिकारी मौके पर पहुंच गए। तीन घायल लोगों को अस्पताल भेजा गया। मौके पर कई थानों का फोर्स पहुंची है। शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया।
मैनपुरी के किशनी थाना इलाके में आने वाले अरसारा गोकुलपुर गांव में शुक्रवार-शनिवार की रात यह जघन्य हत्याकांड हुआ है। बताया गया कि गांव में सुभाष यादव (65) के छोटे बेटे सोनू यादव (23) की बीते गुरुवार को ही शादी हुई थी। बारात लेकर परिवार-रिश्तेदार इटावा जिले के गंगापुरा गए हुए थे और दुल्हन को विदा कराकर घर लाए थे और शुक्रवार की रात बड़े बेटे सोहवीर ने सभी को कोल्डड्रिंक में नशे की गोलियां मिला कर पिला दी और रात को नई नवेली दुल्हन सहित चार लोगों को मौत के घाट उतार दिया बाद में खुद को भी गोली से उड़ा लिया। पांच हत्याओं के बाद इलाके में सनसनी फैल गई।
हत्याकांड को क्यों अंजाम दिया गया, इसके कारण की पुलिस जांच कर रही है। मिली जानकारी के मुताबिक, गांव गोकुलपुर अरसारा निवासी सुभाष चंद्र यादव के तीन पुत्र शिववीर, सोनू और भुल्लन थे। शुक्रवार को मझले पुत्र सोनू (20) की बरात इटावा के थाना चौबिया क्षेत्र के गांव गंगापुर से लौट कर आई थी। घर में नई बहू सोनी (20) के आने से खुशियों का माहौल था। शुक्रवार की देर रात एक बजे तक सभी लोग डीजे बजा कर नाच गा रहे थे। रात में शिववीर ने कोल्ड ड्रिंक में कोई नशे की गोली मिलाकर सभी को पिला दी। सभी के बेहोश होने के बाद शिववीर ने फरसे से आंगन में सो रहे भाई भुल्लन (20), बहनोई सौरभ निवासी चांदा हविलिया (26), भाई के दोस्त दीपक (20) फिरोजाबाद की हत्या कर दी और शादी की खुशियां चीख पुकार में बदल गई।
नई नवेली दुल्हन को भी फरसे से काट डाला
हत्यारे शिववीर ने छत पर सो रहे छोटे भाई सोनू (22) और नवविवाहिता सोनी की धारदार हथियार से गला काटकर हत्या कर दी। हमले में पिता सुभाष, आरोपी की पत्नी और मामी गंभीर रूप से घायल हैं। हत्याओं को अंजाम देने के बाद खुद को गोली मारकर खुदकुशी कर ली। पिता ने कहा कि कर्ज न चुका पाने पर मानसिक रूप से परेशान था, इसीलिए हत्याकांड को अंजाम दिया है। हत्याकांड से गोकुलपुर गांव दहल गया। एडीजी और आईजी ने घटनास्थल का निरीक्षण कर स्थिति की जानकारी ली। एडीजी राजीव कृष्ण का कहना है कि जब तक घायलों को होश नहीं आ जाता तब तक हत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सकता। पुलिस सभी पहलुओं पर जांच कर रही है।
पोस्टमार्टम के बाद हुआ पांच शवों का एक साथ अंतिम संस्कार
शनिवार को सुबह तड़के हुई घटना के बाद पहुंची पुलिस ने जांच के बाद शव पोस्टमार्टम के लिए भेजे थे। शनिवार शाम को तीन भाई और नई विवाहिता का शव अंतिम संस्कार के लिए गांव पहुंचा तो हर आंख नम हो उठी। एक साथ तीन बेटों और नई बहू की चिता सजी तो आसमान भी रो पड़ा। देखते ही देखते मौसम बदला और बारिश शुरू हो गई। बारिस के चलते एक घंटे तक अंतिम संस्कार नहीं हो सका। बाद में जब बारिश बंद हुई तो चारों शवों का एक ही चिता पर अंतिम संस्कार किया गया। जिन बेटों को पिता का अंतिम संस्कार करना था, वे अब नहीं रहे थे। वहीं पिता की हालत ऐसी नहीं थी कि वे अपने बेटों और बहू का अंतिम संस्कार कर पाते। ऐसे में चचेरे भाई अजेंट सिंह ने चिता को मुखाग्नि दी।
- Advertisement -