वरिष्ठ गायनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. प्रियंका गर्ग को किया गया सम्मानित
वरिष्ठ गायनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. प्रियंका गर्ग को किया गया सम्मानित
लोकतंत्र भास्कर
मेरठ। गढ़ रोड स्थित न्यूटिमा अस्पताल की वरिष्ठ गायनिक लेप्रोस्कोपिक सर्जन डॉ. प्रियंका गर्ग द्वारा देहरादून में आयोजित फ़ॉग्सी नेशनल कोंफ्रेंस में दूरबीन विधि द्वारा बच्चेदानी निकालना (Total Laparoscopic hysterectomy) पर अपना शोध प्रस्तुत कर सभी गायनिक डॉक्टर्स को इस विधि के बारे में जानकारी दी।
उन्होंने सर्जिकल वीडियोज दिखाकर डॉक्टरों को यह जानकारी दी कि किस प्रकार उन्होंने करीब पांच हजार सफल ऑपरेशन अभी तक कर लिए है। नवीनतम विधि के कैमरा सिस्टम जिसमें लिंफ नोड्स, पेशाब की नली (ureter, urinary bladder) को गुलाबी एवं हरा चमकाया जा सकता है, जिससे किसी भी वाइटल आर्गन को ऑपरेशन के समय नुकसान न हो एवं बड़े फाइब्रायड, एंडोमिट्रियोसिस को पूरी तरह से निकाला जा सके। उन्होंने प्रेस कोंफ्रेंस द्वारा जानकारी दी कि सभी ऑपरेशन दूरबीन विधि द्वारा सफलता पूर्वक किए गए। यह विधि दर्द रहित है और महिलाएं ऑपरेशन के तुरंत बाद चल सकती है, खुद से पेशाब, लैट्रिन जा सकती है एवं बिना परहेज के सीढ़ी चढ़ना आदि सब कुछ खाना पीना कर सकती है। डॉ. प्रियंका गर्ग को गायनिक एंडोस्कोपी में पैशन व डेडिकेशन के लिए मुजफ्फरनगर में भी सम्मानित किया गया।
- Advertisement -