फर्जी रोडवेज बस बनकर चल रही एक प्राइवेट बस सीज
बदायूं। कोतवाली उझानी पुलिस ने लगातार दूसरे दिन भी कार्रवाई करते हुए बरेली-मथुरा राजमार्ग पर बसों को चेक किया। डग्गामारी करती एक प्राइवेट बस पकड़ी। चालक को हिरासत में लिया। रिपोर्ट दर्ज की गई है।
यात्री रोडवेज बसों से यात्रा करने में अपनी सुरक्षा महसूस करते हैं। प्राइवेट बस संचालक इसका फायदा उठा रहे हैं। अपनी निजी बसों को रोडवेज बस जैसा रूप देकर यात्रियों के साथ धोखाधड़ी कर उन्हें यात्रियों को गुमराह कर रहे हैं। इसी के चलते कोतवाली प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार सिंह ने लगातार दूसरे दिन डग्गामार बसों की चेकिंग की। बुधवार की शाम प्रभारी निरीक्षक मनोज कुमार के नेतृत्व में उपनिरीक्षकक हरगोविंद ने कल्याण सिंह चोक के पास बदायूं की ओर से आ रही रोडवेज बस जैसी दिखने वाली प्राइवेट बस को रोका। जिसका परिचालक दिल्ली-दिल्ली की आवाज लगाते हुए सवारियां बैठा रहा था। पुलिस ने सवारियों को उतारा और बस को कोतवाली ले आई। बस को सीज कर दिया। बस चालक जिला बुलंदशहर के थाना अहमदगढ़ निवासी रामू पुत्र गोपाल सिंह को हिरासत में लिया। जबकि बस का परिचालक फरार हो गया। जिसकी तलाश की जा रही है। प्रभारी निरीक्षक ने बताया कि बसों के खिलाफ अभियान जारी रहेगा।
- Advertisement -