18.2 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

कांवड़ यात्रा को लेकर सुरक्षा व्यवस्था दुरुस्त, डीएम ने की संबंधित तैयारियों की समीक्षा

कांवड़ मार्ग के विद्युत के पोलों को 7 फिट तक पन्नी से ढका गया, ताकि ना हो कोई हादसा


अमरोहा। जिलाधिकारी राजेश कुमार त्यागी  द्वारा कांवड यात्रा के दृष्टिगत नौगांवा क्षेत्र के कांवड़ मार्ग जायजा लिया गया। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा पूर्व में दिए गए निर्देशों के क्रम में मार्ग में पड़ने वाले विद्युत खंभों में पन्नी लपेंटने का कार्य, लटकते हुए जर्जर ढीली तारों को सही करने का कार्य, मार्ग की साफ सफाई व सड़क किनारे घास, झाड़ी गड्ढों व  पेड़ों की छटाई सहित अन्य कार्य वास्तविक रूप में दिए हुये निर्देशों के अनुपालन में हुआ है या नहीं, इसका परीक्षण करने मौके पर पहुंचे।

परीक्षण में  जिलाधिकारी ने पाया कि सभी विद्युत खंभों को पन्नी से 7 मीटर तक ढक दिया गया है मजबूती के साथ पन्नी लपेट दी गयी है। जर्जर तारों को बदल दिया गया है, लटकते हुए तारों को सही कर दिया गया है और ढीले तारों को कस दिया गया है। इसी प्रकार पंचायती राज विभाग द्वारा मार्गों की बेहतर साफ-सफाई कर दी गई है घास झाड़ी को कटवा देने के साथ साथ रोड से 2 मीटर तक की पटरी को साफ कर दिया गया है।

पीडब्ल्यूडी विभाग द्वारा छतिग्रस्त मार्ग को सही कर दिया गया है कहीं पर भी गड्ढा नहीं है। इसी प्रकार वन विभाग द्वारा कांवड़ मार्ग में अवरोध डालने वाले वृक्षों की कटाई छटाई कर दी गयी है। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित किया है कि कहीं पर भी यदि किसी भी विभाग का कार्य अधूरा रह गया है तो उसको अभियान चलाकर समय से पूर्ण कर लें अन्यथा संज्ञान आने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।  इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी माया शंकर यादव, उप जिलाधिकारी नौगांवा सुधीर कुमार सहित अन्य संबंधित अधिकारी  मौजूद रहे।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles