18.2 C
Bareilly
Thursday, December 26, 2024
spot_img

एसडीएम व एसीपी ने अवैध शराब के ठिकानों पर बोला धावा, मचा हड़कंप

680 लीटर अवैध शराब बरामद कर 6 सौ लीटर लहन किया नष्ट


लखनऊ। लखनऊ आबकारी आयुक्त के निर्देशन पर मंगलवार को मलिहाबाद उपजिलाधिकारी मीनाक्षी पांडेय व एसीपी वीरेंद्र विक्रम के नेतृत्व में माल थाना क्षेत्र के मुन्नू खेड़ा, रामनगर, नारू खेड़ा गांव में अवैध शराब के ठिकानों पर भारी पुलिस फोर्स के साथ छापेमारी की गई। छापेमारी में टीम ने 6 कुन्तल 80 किलो अवैध शराब को बरामद करते हुए करीब 6 कुंतल लहन को मौके पर ही नष्ट कर दिया। पुलिस की इस कार्रवाई से शराब माफियाओं के बीच हड़कंप मच गया।

इस दौरान आबकारी निरीक्षक विष्णु प्रताप सिंह, माल इंस्पेक्टर शमीम खान सहित सब इंस्पेक्टर व महिला एवं पुरूष पुलिस कर्मी मौजूद रहे। इसी क्रम में क्षेत्र की अंग्रेजी व देशी शराब की दुकानों का निरीक्षण कर अभियान के दौरान शराब की दुकानों के अगल-बगल गंदगी पाए जाने पर नाराजगी जताई। कर्मचारियों को साफ-सफाई को‌ लेकर सख्त हिदायत दी। जिसके चलते सेल्समैन,उनके अनुज्ञापियों में हडकंप मच गया। छापेमारी की कार्रवाई के दौरान संयुक्त टीम ने अभिलेखों स्टाक आदि का निरीक्षण किया।

Related Articles

Stay Connected

0FansLike
3,912FollowersFollow
0SubscribersSubscribe
- Advertisement -spot_img

Latest Articles